
भूतनी बनी आम्रपाली दुबे, हॉरर मूवी ‘घूंघट में घोटाला 3’ का डरावना ट्रेलर जारी
Ghoonghat Mein Ghotala 3 Trailer: भोजपुरी फिल्मों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। आम्रपाली दुबे की ‘घूंघट में घोटाला 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें उनके साथ प्रवेश लाल यादव हैं।
Bhojpuri Adda: आम्रपाली दुबे के फैंस के लिए गुड न्यूज है। उनकी अपकमिंग मूवी ‘घूंघट में घोटाला 3’ का डरावना ट्रेलर रिलीज हो गया है। घूंघट में घोटाला 3 के ट्रेलर में हॉरर और रोमांस का मजेदार कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी और ऋचा दीक्षित अहम रोल में हैं। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म मशहूर भोजपुरी हॉरर फ्रेंचाइजी ‘घूंघट में घोटाला’ का पार्ट हैं। बाकी दोनों फिल्में भी अपने बेहतरीन ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 निरहुआ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है।
3 मिनट 44 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक कपल की कहानी है जो प्यार में हैं और जल्द ही शादी करना चाहते हैं। मगर तभी बनारस से लंदन पहुंच जाती है एक भूतनी तो हीरो से प्यार करती है। अब इस अनोखे लव ट्रायंगल में क्या होगा? क्या उन्हें कभी भूतनी से छुटकारा मिलेगा ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तो आप ट्रेलर देखिए जो काफी मजेदार है।
भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 के ट्रेलर (Ghoonghat Mein Ghotala 3 Trailer) में हर वो मसाला है जो इसे बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी दिला सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे आखिरी बार दिनेश लाल निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी 4 में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ की ये फिल्म 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी