Live-in Relationship में रह रही युवती का संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

Lucknow News: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के नीलगिरी अपार्टमेंट में लिव इन में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुक्रवार की तड़के वह अपेक्स ट्रामा सेंटर के पास सड़क पर घायल मिली. उसके सिर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट के निशान थे. पुलिस उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला के भाई ने लिव इन में रहने वाले युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर भाई ने पीजीआई थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रॉपर्टी डील‍िंग का काम करती थी युवती
गीता प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब छह बजे एक महिला के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के शरीर पर चोट के कई न‍िशान थे। उसकी बॉडी से खून भी बह रहा था। उसे तत्कल पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने ईसीजी सहित कई जांच की। जांच में हार्टबीट नहीं चल रही थी।

सालों से ल‍िव इन में रह रही थी
भाई लालचंद ने बताया कि बहन गीता पिछले 13 वर्षों से रायबरेली निवासी गिरिजा शंकर के साथ लखनऊ में ही लिव इन में रह रही थी। उसने सुबह फ़ोन करके जानकारी दी कि बहन का एक्सीडेंट हो गया है। जो ख़त्म हो गई है। सूचना पर पहुंचे परिवारीजन ने लिव इन पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

एक करोड़ का था इंश्योरेंस
इसके अलावा भाई ने बताया क‍ि बहन के नाम पर करीब एक करोड़ का इंश्योरेंस था। जिसका नॉम‍िनी गिरिजा शंकर ही था। पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया कि एपेक्स ट्रामा सेंटर के पीछे महिला पड़ी मिली थी। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। महिला नीलगिरी अपार्टमेंट में अकेले फ्लैट में रहती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ ने सीएम योगी से की मुलाकात…इन मुद्दों पर हुई चर्चा

गाजियाबाद में बैंकर्स को बनाया बंदी… DM पर हो कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन: रामनाथ शुक्ला

Mahakumbh में बना नया कीर्तिमान… 4 दिनो में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Back to top button