आज से कई नियमों में होगा बदलाव! मोबाइल यूजर्स हो जाये अलर्ट, वरना होगा नुकसान?

Rule Change Today: भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए आज से ऑनलाइन से जुडें कई नियम बदल रहे हैं। जिसका सीधा असर Google, Aadhaar यूजर्स पर पड़ सकता है। इनके साथ साथ ही टेलिकॉम यूजर्स जैसे Airtel, Jio, Vi और BSNL यूजर्स पर नए बदलाव का असर देखा जा सकता है। आइए जाने क्या है नए नियम..

सितम्बर का महीना कई सारे बदलाव लेकर आया है। 1 सितंबर 2024 से कई नए बदलाव आ रहे हैं। इसमें गूगल, आधार कार्ड और ट्राई के नियम शामिल है, जिसका सीधा असर मोबाइल और ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल यूजर्स पर पड़ने वाला है। जिन नियम में आज से बदलाव हो रहा हैं, उसमें Google, TRAI के नियम शामिल हैं। साथ ही UIDAI (आधार से सम्बंधित)के फ्री सर्विस को 14 सितंबर से बंद किया जा रहा है।

हटेंगे ये फर्जी ऐप्स

गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी आज 1 सितंबर 2024 से लागू हो रही है।यह गूगल की प्राइवेसी और प्राइवेसी के के लिए शानदार साबित हो सकता है। गूगल के मुताबिक आज से हजारों की संख्या में ऐसे फर्जी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है। जिन ऐप्स को हटाया जाएगा, उसमें लो क्वॉलिटी ऐप्स मौजूद हैं। यह ऐप्स मैलवेयर का सोर्स हो सकते हैं। गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर से नया नियम लागू किया गया है। ऐसे में दुनियाभर के एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को काफी राहत मिलने वाली है।

फ्री आधार अपडेट में बदलाव की उम्मीद

UIDAI ने मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। ऐसे में मोबाइस यूजर्स घर बैठे ऑनलाइन 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडटे करा पाएंगे। फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा My Aadhaar पोर्टल से मिलेगी। मोबाइल यूजर्स आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए 50 रुपये चार्ज किये जाते हैं।

OTP और मैसेज मिलने में देरी की उम्मीद

TRAI (ट्राई) के नए नियम के मुताबिक 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल सकता है। हालांकि इससे आपके बैंकिंग मैसेज और ओटीटी पर असर पड़ सकता है। मतलब यह मैसेज मिलने में देरी हो सकती है, जिससे ऑनलाइन पेमेंट और बैंकिंग लेनदेन पर असर पड़ सकता है। ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल को 1 सितंबर से अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इससे ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी में दिक्कत हो सकती है।

Back to top button