Google Flights: आपकी उड़ान हुयी आसान, नए features से करें सस्ता टिकट…

Google Flights: फेस्टिवल सीजन में सस्ती फ्लाइट टिकट के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से आप कम कीमत में हवाई जहाज की यात्रा कर सकते हैं।

सस्ती फ्लाइट का टिकट किसे पसंद नहीं है। हर कोई सस्ते में फ्लाइट की यात्रा करना चाहता है। यदि आप भी सस्ती फ्लाइट की तलाश में रहते हैं लेकिन आपकी यह तलाश खत्म नहीं हो रही है तो यह खबर आपके काम की है। इस आर्टिकल में हम आपको सस्ती फ्लाइट बुक करने का तरीका बताएंगे।

मोस्ट पॉपुलर सर्च इंजन गूगल ने नया फीचर लांच किया है. इस फीचर का नाम ‘Cheapest’है जो कि वास्तव में एक सर्च फिल्टर है। इसके अलावा एक और फिल्टर आया है जो कि “Best” के नाम से पेश हुआ है। ‘Best’ फिल्टर का इस्तेमाल सुविधा और टिकट प्राइस दोनों के लिए किया जा सकेगा।

Google ने त्योहारी सीजन में सस्ती फ्लाइट टिकट के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से आप कम कीमत में हवाई जहाज की यात्रा कर सकते हैं। गूगल के इस फीचर का नाम ‘Cheapest’है जो कि वास्तव में एक सर्च फिल्टर है। इसके अलावा एक और फिल्टर आया है जो कि “Best” के नाम से पेश हुआ है। ‘Best’ फिल्टर का इस्तेमाल सुविधा और टिकट प्राइस दोनों के लिए किया जा सकेगा।

बुक करें सस्ता टिकट

गूगल ने Google Flights को साल 2011 में लॉन्च किया था। गूगल ने अभी तक इसका कोई एप लॉन्च नहीं किया है लेकिन इसे google.com/travel/flights से एक्सेस किया जा सकता है। गूगल फ्लाइट की सर्विस फिलहाल केवल वेब पर उपलब्ध है, हालांकि मोबाइल पर एक्सेस करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

आप में से कई लोग Google Flights के बारे में जानते भी होंगे। जब आप गूगल पर किसी फ्लाइट के बारे में सर्च करते हैं तो जो सबसे पहले एक रिजल्ट आता है वह Google Flights का ही होता है। यहां आपको एक बात जानना बहुत जरूरी है कि गूगल फ्लाइट बुकिंग की सर्विस नहीं देता है। Google Flights की मदद से आप सस्ती फ्लाइट को सर्च कर सकते हैं। 

गूगल फ्लाइट पर जाकर आप डेट, एयरपोर्ट, डिपार्चर टाइम आदि के आधार पर फ्लाइट सर्च कर सकते हैं। इसमें एक प्राइस ग्राफ दिखता है जिसकी मदद से आप सभी फ्लाइट के टिकट की कीमतों को एक साथ एक ही जगह पर देख सकते हैं। गूगल फ्लाइट अगले कुछ महीने का प्राइस ग्राफ भी दिखाता है जिससे सस्ते में टिकट बुक करने में मदद मिलती है। गूगल फ्लाइट यह भी बताता कि आप कब यात्रा करेंगे तो टिकट सस्ता मिलेगा।

Back to top button