Google Layoffs: गूगल कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला लगातार जारी…
गूगल में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुंदर पिचाई की अगुवाई वाली कंपनी ने अब सस्ते कर्मचारियों को प्राथमिकता देते हुए अपनी पूरी पायथन टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
टेक कंपनी गूगल कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है। अब हाल ही में नौकरी से निकाले गए एक Google कर्मचारी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए चौंकाने वाला खुलासा किया है। एआई की प्रगति के युग में , कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए इस तरह की पोस्ट का सामना करना एक बुरा सपना बन गया है। अब टेक सेक्टर में सदमे की लहर दौड़ गई है और लिंक्डइन पर कमेन्ट की बौछार है। पूर्व Google कर्मचारी मैट हू की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने हर किसी को उनके भविष्य पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।
पूर्व Google कर्मचारी ने लिंक्डइन पर पोस्ट करके अपना दर्द बयां किया
नौकरी से निकाले गए मैट हू नाम के एक पूर्व कर्मचारी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट करके अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि पिछले दो सालों से Google के लिए काम कर रहे थे। उन्होंनें अनुभव साझा करते हुए कहा कि एच-1बी वीजा लेकर चीन से आया था। हू के अनुसार, जैसे ही उन्होंने अपनी कंपनी के लैपटॉप पर अपना ‘क्लूटॉप स्टॉपइंस्टेंस ऑपरेशन’ शुरू होते देखा, उन्होंने अपने जीवन के “सबसे लंबे पांच मिनट” बिताए और यह पता लगाया कि वह जो सोच रहे थे वह सही था या नहीं।
Matt Hu के शख्स ने बताया कि वह दो सालों से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह मूल रूप से चीन का रहने वाला है और अमेरिका में H-1B वीजा पर रह रहा है। उन्होंने बताया कि ‘नो नोटिस’ छंटनी से उसकी दुनिया में हलचल मचने से पहले वह अपनी प्रेमिका के साथ डिनर कर रहा था। Matt Hu ने लिखा, ”प्रेमिका के साथ डिनर करने के बाद एक इंटरव्यू की तैयारी करने चला गया, क्योंकि अगले दिन उसे एक इंटरव्यू लेना था। जब लैपटॉप खोला तो हैरान रह गया। वह 5 मिनट उसकी जिंदगी के सबसे लंबा वक्त था।”