Hathras News: गूगल मैप ने दिया फिर धोखा, मथुरा-बरेली हाईवे पर दर्दनाक हादसा
Hathras News: मथुरा-बरेली हाईवे पर गूगल मैप की गलत दिशा के कारण एक कार मिट्टी के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप पर भरोसा करके एक बार फिर कुछ लोग भटककर गलत रास्ते पर चले गए। गूगल मैप ने उन्हें निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ा दिया, जहां सड़क पर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड की कमी और अंधेरे के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई। उनकी कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई और उनकी जान जोखिम में पड़ गई। मथुरा-बरेली निर्माणाधीन हाईवे पर मिट्टी के अवरोध से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग चोटिल हो गए।
रिफ्लेक्टिंग बोर्ड की कमी और अंधेरा कारण
गूगल मैप ने उन्हें निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ा दिया, जहां सड़क पर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड की कमी और अंधेरे के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों यात्री घायल हो गए।
जानें कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार रात एक कार मैप के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार दो लोग घायल हो गए। बरेली के विमलेश श्रीवास्तव और कुशल कुमार कार से मथुरा जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया। कार सवार लोगों को सर्विस रोड से हाथरस की तरफ जाना था, लेकिन मैप ने उन्हें हाईवे पर चढ़ा दिया। हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रोड ब्लाक के रिफ्लेक्टिंग बोर्ड न होने के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई। इससे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार लोगों को सकुशल बाहर निकल लिया। पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र का है।
बता दें कि निर्माणाधीन हाईवे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। एनएचएआई की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। उसपर गूगल मैप अलग राहगीरों को रास्ता भटका कर उनपर कहर बरपा रहा है। गूगल मैप राहगीरों को गुमराह कर देता है। जिसके चलते वाहन अधबने हाईवे पर दौड़ते हैं।