Google के इस ऐप में आ रहा यह फीचर, अनजान नंबर पर दिख जाएगा नाम

Google Phone app

नई दिल्ली। गूगल का डायलर ऐप (Google Phone App) को पिछले कुछ सालों में काफी लोकप्रियता मिली है। शुरुआत में यह सिर्फ गूगल पिक्सल और एंड्रॉइड वन डिवाइसेस के लिए ही उपलब्ध था।

बाद में इसे शाओमी और वनप्लस जैसी कंपनियों के फोन में भी दिया जाने लगा। अब इस ऐप में एक कमाल का फीचर जुड़ने जा रहा है, जिसके बाद यह सीधा Truecaller ऐप को टक्कर देगा।

रिपोर्ट की मानें तो गूगल डायलर ऐप में इनकमिंग कॉल्स के लिए कॉलर आईडी (Caller ID) की सुविधा जुड़ने जा रही है। इस फीचर को पिछले कई महीनों से टेस्ट किया जा रहा था।

इस फीचर को टेक वेबसाइट XDA ने गूगल फोन ऐप के लेटेस्ट वर्जन में स्पॉट किया है। यह फीचर अभी तक सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था, जो अब बाकी यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

अनजान नंबर पर दिख जाएगा नाम

दरअसल इस फीचर के जरिए जिन यूजर्स ने फोन पर Google Phone ऐप को डिफॉल्ट डायलर ऐप के रूप में सेट किया हुआ है, वे अब नंबर सेव होने के बावजूद यह पहचानने पाएंगे कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है।

यह बिलकुल Truecaller के कॉलर आईडी फीचर की तरह काम करेगा। यानी आप फोन रिसीव करने से पहले ही अंदाजा लगा पाएंगे कि सामने वाले से क्या बात करनी है।

हालांकि, हो सकता है यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए ना हो। ऐसे में अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम के दौरान लैपटॉप पर पूरा दिन काम करते हैं तो Microsoft का Your Phone app भी कमाल की सुविधाएं देता है।

दरअसल इसके जरिए आप अपने फोन के नोटिफिकेशन लैपटॉप पर ही देख पाते हैं। साथ ही आप लैपटॉप से कॉलिंग भी कर सकते हैं।

Back to top button