Google: डिलीट कर देगा गूगल दिसंबर में ये अकाउंट्स?

Google Account: अगर आप गूगल अकाउंट चलाते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है, कंपनी अगले हफ्ते से कुछ अकाउंट्स को डिलीट करने वाली है. Google दिसंबर से Gmail अकाउंट के लिए अपनी inactivity पॉलिसी बदल रहा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

Google अगले हफ्ते एक बड़ा कदम उठाने वाला है, गूगल ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 1 दिसंबर से कंपनी Inactive Google Accounts को डिलीट कर देगा. न सिर्फ अकाउंट बल्कि अकाउंट से जुड़े Gmail, Google Photos, गूगल ड्राइव और कॉन्टैक्ट आदि को भी हटा दिया जाएगा.

ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि कंपनी अपनी इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को 1 दिसंबर से अपडेट करने वाली है. गूगल की नई पॉलिसी के मुताबिक, यदि आपने दो साल से अपने Google अकाउंट का उपयोग नहीं किया है या उसमें साइन इन नहीं किया है, तो वे इसे जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और Google फ़ोटो की सभी चीज़ों के साथ हटा सकते हैं।

अगर आपका गूगल अकाउंट पिछले दो सालों से इन-एक्टिव पड़ा है तो आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे जिससे कि आप अकाउंट एक्टिव रहे.

  1. ईमेल भेजना और पढ़ना
  2. गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना
  3. गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना
  4. गूगल सर्च का यूज करना
  5. थर्ड-पार्टी ऐप में गूगल साइन-इन करना आदि
  6. गूगल फोटोज अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए अकाउंट लॉग-इन करें

गूगल की ये पॉलिसी स्कूल या बिजनेस अकाउंट्स पर लागू नहीं होगी. इतना ही नहीं गूगल की तरफ से किसी भी अकाउंट को डिलीट करने से पहले कई बार नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे.

Google यह बदलाव इसलिए कर रहा है क्योंकि inactive अकाउंट अक्सर पुराने या बार-बार उपयोग किए गए पासवर्ड का उपयोग करते हैं, इनमें टू-फैक्टर ऑथंटिकेशन की कमी होती है, और सुरक्षा की भी कमी होती है।

क्रिचेली ने कहा कि inactive अकाउंट में टू-स्टेप वैरिफिकेशन होने की संभावना 10 गुना कम है। चूंकि ये अकाउंट असुरक्षित हैं, अगर ये गलत हाथों में पड़ गए, तो इनका दुरुपयोग पहचान की चोरी। यहां तक कि दुर्भावनापूर्ण कंटेंट जैसे स्पैम फैलाने जैसी चीजों के लिए किया जा सकता है।

Back to top button