बच्चे हो जाएं सावधान! एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक का हुआ भंडाफोड़…

Expired Cold Drink: गोरखपुर में अब एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक खपाने का मामला भी प्रकाश में आया है। कंपनी की ओर से मैन्युफैक्चरिंग डेट से 6 महीने की वैधता दी जाती है। लेकिन स्थानीय व्यापारी लेजर से एक्सापायरी डेट ही बदल दे रहे हैं।

Expired Cold Drink: यूपी के गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के छापा के दौरान बुधवार को 1000 पेटी से अधिक कोल्ड ड्रिंक मिला है, जिसे तारीख बदलकर गर्मी के मौसम में खपाने की तैयारी थी। धंधेबाजों ने एक्सपायर तिथि फरवरी के दो को खुरचकर आठ लिखा है, ऐसे में एक्सपायरी डेट अगस्त बन गई। सामान्य तौर पर कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी डेट छह महीने की होती है, लेकिन प्रोडक्शन डेट और एक्सपायरी डेट के बीच अंतर एक साल हो गया था। इसी आधार पर टीम ने धांधली पकड़ी और जांच शुरू की।

कोई बड़ा रैकेट है सक्रिय

दिल्ली से डेढ़ लाख की लेजर मशीन लाकर धंधेबाज कोल्ड ड्रिंक्स की एक्सपायरी डेट मिटाकर बोतलों को बाजार में खपा रहे थे। करोड़ों का यह धंधा पूरे पूर्वांचल में फैल चुका है, जिसका केंद्र बिंदु गोरखपुर है। बुधवार को हुई कार्रवाई से मिले इनपुट के बाद बृहस्पतिवार को खोराबार में छापा मारकर एक गोदाम से अब करीब 3000 बोतल कोल्ड ड्रिंक्स जब्त की गईं।

डेट बदलकर बेच रहे हैं एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक

कोल्ड ड्रिंक के निर्माण और एक्सपायर होने की तिथि के बीच में छह महीने का अंतर होता है। कंपनी ने बोतल पर निर्माण तिथि 31 अगस्त 2024 और एक्सपायर होने की तिथि 28 फरवरी 2025 दर्ज की थी। यानी छह महीने में फरवरी में कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो चुका था। गोदाम से 110 बोतल मिली।

संदीप ट्रेडर्स के मालिक से पूछताछ में पता चला कि कोल्ड ड्रिंक की आपूर्ति लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनगढ़ से हुई है। डा. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल डोमिनगढ़ पहुंची। यहां भारी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक मिली। पूछने पर मालिक ने बताया कि कंपनी कोल्ड ड्रिंक वापस मंगा लेती है लेकिन वह वापसी को लेकर किसी भी तरह का पत्राचार नहीं दिखा सके।

कागज में पैकेट पर भी बदल रहे तिथि

कई ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक कागज के पैकेट में आते हैं। इनके पैकेट पर निर्माण व एक्सपायर तिथि दर्ज होती है। अधिकारियों को आशंका है कि इस तिथि को भी बदला जा रहा है।

एक गत्ते में चार से पांच एक्सपायर बोतल

कंपनियां एक गत्ते में कोल्ड ड्रिंक की 15 बोतल रखती हैं। कारोबारियों ने गत्ते में ही एक्सपायर बोतल रखकर छोटे कारोबारियों को बेचना शुरू किया है। 10 से 11 बोतल नए निर्माण तो चार से पांच एक्सपायर हो चुके बोतलों पर तिथि बदलकर गत्ते में रख दिया जाता है। इन बोतलों को बेचने के लिए बिचौलियों की भी सहायता ली जा रही है। एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक कम रेट में बेचा जाता है।

Back to top button