Lok Sabha Election: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का पार्टी से इस्तीफ़ा, बीजेपी में होंगे शामिल?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है टीवी चैनलों पर कांग्रेस का दम ठोकने वाले पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से पूरी तरह से किनारा कर लिया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे के कारणों पर प्रकाश डाला है। तो वही अब उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावनाये जताई जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रहे प्रो. गौरव वल्लभ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वल्लभ ने अपने इस्तीफे के बारे में सार्वजनिक जानकारी आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र को साझा करते हुए इस्तीफे के कारणों का भी खुलासा किया।

गौरतलब है कि प्रो. गौरव वल्लभ अपने अब तक के राजनीतिक करियर के दौरान कांग्रेस पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। लंबे समय तक उन्होंने बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता का ज़िम्मा संभालते हुए मीडिया के तमाम मंचों में कांग्रेस का पक्ष रखा और विरोधियों पर हमलावर रहे।

राम मंदिर का ज़िक्र…
गौरव वल्लभ ने कहा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस के रुख से मैं क्षुब्ध हूं। मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं, पार्टी के इस स्टैंड ने मुझे हमेशा असहज किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं। इन दिनों पार्टी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं।’

Back to top button