Social media: केंद्र सरकार हुई सख्त, 71 लाख से ज्यादा Whatsapp अकाउंट हुए बैन
WhatsApp Account ban: आईटी रूल 2021 के तहत कार्रवाई करते हुए वॉट्सऐप (Whatsapp) ने भारत में कुल 71,96,000 अकाउंट बैन किए हैं। इनमें से 19,54,000 अकाउंट शिकायत मिलने से पहले ही बैन किए गए हैं। जितने भी अकाउंट बैन हुए हैं वे +91 वाले हैं।
साल 2023 में ऑनलाइन Scam के मामले भारी संख्या में दर्ज की गई और इनमें से ज्यादातर मामलों में स्कैमर्स ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके लोगों को टारगेट किया था। ये ऑनलाइन स्कैम्स के मामले इतने चरम पर पहुंच गए कि भारत सरकार को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा और कंपनी को कार्रवाई करने के लिए कहा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप ने पिछले साल नवंबर महीने में 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है।
कंपनी ने ये कार्रवाई आईटी रूल 2021 के तहत की है। इस रूल के तहत सोशल मीडिया की सभी बड़ी कंपनियों को हर महीने की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी होती है। साथ ही शिकायतों और उनपर लिए गए एक्शन के बारे में भी बताना होता है। पिछले साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच कंपनी ने भारत में 71 लाख 96,000 अकाउंट्स को बैन किया है। इसमें से 19 लाख 54,000 अकाउंट्स को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के खुद की मॉनिटरिंग के तहत बैन किया है।
नवंबर माह में दर्ज हुई शिकायतें
नवंबर महीने में वॉट्सऐप को 8,841शिकायतें मिली जिसमें से कंपनी ने 6 के खिलाफ एक्शन लिया। हर महीने कंपनी यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है। यदि आप वॉट्सऐप के टर्म्स एंड कंडीशन के तहत अकाउंट को ऑपरेट नहीं करते तो आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है। अगर आप न्यूडिटी, स्कैम, फ्रॉड, चोरी, देश के खिलाफ किसी भी तरह की एक्टिविटी में शामिल रहते हैं तो कंपनी किसी भी वक्त आपका अकॉउंट बैन कर सकती है।
सोशल मीडिया को लेकर सख्त हुई सरकार
भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त करने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में एक नया शिकायत प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। इसमें कंटेंट और अन्य शिकायतों को दर्ज किया जा सकता है। हाल ही में बने पैनल की तरफ से देश के डिजिटल कानून को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं।
यूजर्स सेफ्टी के मद्देनज़र वॉट्सऐप ने जारी किए नए फीचर्स
वॉट्सऐप ने पिछले साल यूजर्स की सेफ्टी के लिए ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े हैं जिसमें चैट लॉक, ईमेल एड्रेस लिंक, passkey आदि कई फीचर हैं। अगर आपने अभी तक अपना ईमेल आईडी वॉट्सऐप अकाउंट के साथ लिंक नहीं किया है तो इसे जरूर लिंक कर लें। ऐसा करने से आप ईमेल के माध्यम से भी अपना अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे। इसके अलावा Passkey को भी सेट करना न भूले. ये आपको फिंगरप्रिंट के माध्यम से अकाउंट को वेरीफाई करने की सुविधा देता है जो अकाउंट की प्रोटेक्शन को बढ़ाता है।