आयल इंडिया लि. ने 10वीं पास के लिए निकाली हैं रिक्तियां, यहाँ जाने पूरी डिटेल

Oil India Limited

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए लगन और मेहनत के साथ-साथ सही मौके की जरूरत होती है। सरकारी कंपनी आयल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं।

16 अगस्त से होंगे इंटरव्यू

इन रिक्तियों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू  का आयोजन 16 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी oil-india.com के जरिए इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार से जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

कॉन्ट्रैक्चुअल असिस्टेंट मेकेनिक– आईसीई– 31 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल ड्रिलिंग रिग्मैन– 26 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल असिस्टेंट मेकेनिक– पंप– 17 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल केमिकल असिस्टेंट-10 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रिशियन– 10 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल गैस लॉगर– 8 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर– 5 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल असिस्टेंट डीजल मेकेनिक– 5 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल असिस्टेंट फिटर– 2 पद

कॉन्ट्रैक्चुअल असिस्टेंट वेल्डर – 1 पद

चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा इतना वेतन

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 115 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि अभ्यर्थी की भर्ती वॉक इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी।

चयनित आवेदकों को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 16,640 रुपये बतौर वेतन दिया जाएगा।

अलग-अलग रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। इसके अलावा, एक या दो साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। 

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी के साथ दसवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं। आवेदकों के पास न्यूनतम 60 दिनों का बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button