Govinda: शिंदे गुट में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार गोविंदा, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से ठोकेंगे चुनावी ताल

लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड सितारों की एंट्री हो चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता गोविंदा गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए। कहा जा रहा है कि अभिनेता को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से टिकट मिल सकता है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन ‘महायुति’ सीट शेयरिंग तय करने के बाद आज सुबह घोषणा की तैयारी में था। इस बीच फिल्म स्टार गोविंदा भी एनडीए में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल सकता है।

गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है. गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग पसंद करते हैं.

सीएम शिंदे ने ये भी कहा कि राज्य में जिस तरह का काम हुआ है वो सबने देखा है. यह घर पर बैठकर काम करने वाली सरकार नहीं है. रास्ते पर उतरकर काम करने वाली सरकार है. इसलिए हम 48 सीटों को देख रहे हैं, बड़ी संख्या में जीतेंगे.

क्या है शिंदे का गेम प्लान?
राजनीतिक जानकारों की माने तो एकनाथ शिंदे गुट का गेम प्लान अभिनेता गोविंदा को अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारना है, जिन्हें शिव सेना (यूबीटी) ने मैदान में उतारा है। अमोल मौजूदा सांसद के बेटे हैं। गजानन कीर्तिकर जो एकनाथ शिंदे से जुड़ गए हैं। हालांकि उनके पिता को चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि इससे उन्हें अपने बेटे के खिलाफ खड़ा होना पड़ता। अमोल को हराने के लिए किसी योग्य उम्मीदवार की कमी के बीच शिंदे गोविंदा को मैदान में आने के लिए कहने के विचार पर कर रहे हैं।

पहले राजनीतिक क्षेत्र में काम कर चुके गोविंदा
गोविंदा 2004 में कांग्रेस की तरफ से मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाईक को हराया था। हालांकि, बाद में गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया और 2009 के लोकसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

दिग्गज नेता राम नाईक को हराकर दर्ज की जीत
हालाकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है, और राजनीतिक दर्शक अभिनेता या पार्टी द्वारा दिए जाने वाले आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। गोविंदा 2004 में एक बड़े राजनीतिक नायक के रूप में उभरे थे जब उन्होंने मौजूदा सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाईक को चौंकाने वाली हार दी थी।

बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए की सीटों में अभी तक सीटों का फाइनल बंटवारा नहीं हो पाया है. हालांकि बीजेपी और अजित पवार ने उम्मीदवारों का एलान किया है. सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अभी तक किसी को टिकट नहीं दिया है. सूत्रों की मानें तो गोविंदा को टिकट मिलना तय है.

Back to top button