
पटना में Moral Group का भव्य भूमि पूजन…Real Hospital की अगली श्रृंखला
Moral Group next series of Real Hospital: वाराणसी और कोलकाता में रियल हॉस्पिटल का काम शुरू करने के बाद मोरल ग्रुप ऑफ कंपनीज ने आज इस हॉस्पिटल की श्रृखला के तीसरे रियल हॉस्पिटल का भूमि पूजन कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम में संपन्न हुआ।
Moral Group next series of Real Hospital: आज बिहार की राजधानी पटना में प्रात: 10 बजे से ही संस्था के तमाम वरिष्ठ एवं कनिष्ठ साथियों सहित हजारों की संख्या में समाज के हर क्षेत्र के अग्रणी लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
विद्वान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के द्वारा पूरे माहौल को दिव्य एवं मांगलिक बना दिया। इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था हेल्थ केयर पोजेक्ट को लेकर गंभीर एवं उत्साहित है तथा 108 हॉस्पिटल की श्रृंखला हम अतिशीघ्र देश की सेवा में समर्पित करने जा रहे हैं। हमारा विश्वास है कि हम विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ कम खर्चे में उत्कृष्ठ उपचार की सुविधा अपने देशवसियों को उपलब्ध करा सकेंगे।
संस्था के चेयरमैन श्री अरूण कुमार शर्मा एवं एम.डी. श्री अजय शर्मा की विशाल सोच का ही ये परिणाम है मात्र 18 वर्षों की यात्रा में 18 से भी अधिक डिवीजन में काम करने के उपरांत जन कल्याण से जुड़े चिकित्सा क्षेत्र में संस्था तेजी से प्रवेश कर रही है तथा तीसरे रियल हॉस्पिटल के भूमि भूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर तथा अरविंद शर्मा, नागेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव, अशोक तिवारी, जय किशोर जी, दशरथ तिवारी सहित संस्था के पूरे देश के वरिष्ठ लोग तथा प्रदेश भर के अनेक विभूतियां एवं चिकित्सा, संस्कृति, शिक्षा एवं कला जगत के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।