लखनऊ में रेज़ कॉस्मेटिक्स का भव्य लांच, प्रीमियम और किफायती प्रोडेक्ट का वादा…

Raze Cosmetics launched: लखनऊ के होटल हयात में रेज़ कंपनी की प्रोडक्ट लांचिग के ईवेंट का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेकअप आर्टिस्ट सारा खान ने शिरकत किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में मॅाडल ने अनोखे अंदाज में कई फिट की लिपिस्टिक का माडल दिखाकर लोगों को इसके बारे में बताया।

राजधानी लखनऊ के होटल हयात में आयोजित लौन्चिंग कार्यक्रम में रेज कंपनी की संस्थापक सुष्मिता गुप्ता ने रेज कास्मेटिक के प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी दी. भारतीय सौन्दर्य मार्केट में नयी प्रीमियम और किफायती रेंज लेकर आयी हैं. सौन्दर्य प्रोडक्ट लौन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारा खान (मेकअप कलाकार एवं गेम ऑफ़ मेकअप स्टूडियो की फाउंडर) शामिल हुयी.कंपनी की संस्थापक सुष्मिता ने बताया की रेज कॉस्मेटिक्स, प्रीमियम सौन्दर्य प्रोडक्ट रेंज के साथ सभी खूबसूरत भारतीय महिलाओं कों समर्पित प्रोडक्ट है, जिसकी ग्रेंड और खूबसूरत लौन्चिंग करते हुए रोमांचित महसूस कर रही है.यह भारतीयों महिलाओं के स्किन टोन के हिसाब से बनाया गया है।

भारतीय महिलाओं के किया गया है डिज़ाइन

रेज कॉस्मेटिक्स एक सौन्दर्य प्रसाधन ब्रांड से कही अधिक एक खूबसूरत अनुभव की सोच है ,जिसे हर भारतीय महिला कों ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है ,जिसका उद्देश्य सभी महिलाओं में आत्मविश्वास जगाना है. हमारा सपना इन सौन्दर्य उत्पादों के साथ महिलाओं की प्राकृतिक सुन्दरता का जश्न मानना है. जो अपनी गुणवत्ता के साथ उनके जीवन का एक अभिनन्न हिस्सा बन जाये.

रेज़ कास्मेटिक्स की फाउण्डर सुषमिता गुप्ता ने कहा कि रेज़ लिपिस्टिक 8 रंगों में उपलब्ध है, साथ ही लिप और चिक टिंट 5 शेड में लांच की गयी है। उन्होने बताया कि हमारे दोनो प्रोडेक्ट 100 प्रतिशत नेचुरल है, इसे किसी पशु को बिना नुकसान पहुचाएं बनाया गया है। उन्होने बताया कि रेज़ कास्मेटिक्स महिलाओं को आत्म अभिव्यक्ति की नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये डिजाइन की गयी है।

11 नवंबर 2024 कों आयोजित कार्यक्रम में सुष्मिता गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेज कॉस्मेटिक्स सभी प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट लेकर आ रही है जिसमे मुख्यतः लिक्विड लिपस्टिक की वाइड रेंज के साथ 8 अलग अलग खूबसूरत रंगों का सेड ,जो कि हमारे चेहरे पर चार चाँद लगा देगा. साथ में अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट जो की प्राकृतिक तरह से बिना किसी हार्म केंमिकल के तैयार प्रोडक्ट है. सभी प्रोडक्ट महिलाओं के प्राकृतिक सुन्दरता कों ध्यान में रखकर बनाये गए है.

सुष्मिता गुप्ता ने बताया कहा कि सभी प्रोडक्ट महिलायों के बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जिससे हर वर्ग तक प्रोडक्ट की पहुचं आसानी से पहुचाई जा सके. जिस से महिलाओं एक अलग तरह का आत्मविश्वास पैदा हो सके। इसमें प्रोडक्ट की गुणवत्ता का भी बेहद ख्याल रखा है। यह कम कीमत में बेहतर प्रोडेक्ट पेश करती है। इस अवसर पर शहर की कई ब्यूटिशियनस, माडल और अतिथि उपस्थित रहे।

Back to top button