महाराष्ट्र में ‘महाबैठक’… CM-Dy CM और विभागों के बटवारे पर लगेगी अमित शाह की मुहर

Maharshtra News: महाराष्ट्र में आज महायुति सरकार की पिक्चर साफ हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे।

उम्मीद है कि इस बैठक के बाद नए सीएम के नाम का पेच सुलझ सकता है. नई सरकार के गठन की कवायद भी अंतिम फेज में है. 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण होना तय हो गया है. लेकिन, CM समेत सरकार का स्वरूप कैसा होगा? यह साफ नहीं हो पाया है.

हालांकि, नई सरकार के फॉर्मूले से जुड़े सवालों के बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बयान काफी महत्वपूर्ण है. अजित पवार ने एक बयान में कहा, मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और दो डिप्टी सीएम शिवसेना और एनसीपी से होने पर लगभग सहमति बन गई है. सिर्फ ऐलान होना बाकी है.

इसके अलावा, गृह, वित्त और शहरी विकास जैसे हैवीवेट मंत्रालयों के बंटवारे का फॉर्मूला भी तय किया जा रहा है. महायुति की नई सरकार की तस्वीर कैसी होगी? इससे जुड़े तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब का 10 दिन से इंतजार किया जा रहा है.

क्या हो सकता है सरकार का फॉर्मूला?
महाराष्ट्र की नई सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला बरकरार रहने की उम्मीद है। बीजेपी के खेमे से कुल 21 मंत्रियों के शपथ लेने और शिवसेना को 12 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है। अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को अधिकतम 10 मंत्रीपद मिल सकते हैं। ऐसे में 50:30:20 के अनुसार तीनों दलों के बीच महायुति में 21:12:10 का फॉर्मूला रहने की उम्मीद की जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होने के बाद महायुति के नेता राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेताओं की तरफ से चार दिसंबर को दावा पेश किए जाने की उम्मीद है।

कब होगी विधायक दल की बैठक?
मुंबई में आज महायुति के नेताओं की बैठक हो सकती है. इस बैठक में सीएम फेस से लेकर पावर शेयरिंग पर चर्चा होगी. किस दल से कौन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री होगा, इसे लेकर बातचीत हो सकती है. उसके बाद बीजेपी विधायक दल का नेता तय करने के लिए 4 दिसंबर को पार्टी विधायकों की बैठक हो सकती है. इसमें नए नेता सदन के नाम पर मुहर लगेगी. अभी ये बैठक सोमवार या मंगलवार को होने की चर्चा थी. आज महाराष्ट्र के लिए बीजेपी पर्यवेक्षकों के पैनल का ऐलान कर सकती है.

कब शपथ लेंगे नए सीएम?
शनिवार को महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया था कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. हालांकि, उस दिन सिर्फ सीएम शपथ लेंगे या उनके साथ डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे? यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें…

महाराष्ट्र में मंत्रालय बटवारे पर हुआ रार…नाराज़ शिंदे रवाना हुए अपने गांव

सहमति से सेक्स…रेप है या नहीं, Extra Marital Affairs पर SC का बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री फडणवीस, शिंदे-पवार डिप्टी सीएम…तय हो गया सरकार का फॉर्मूला?

Back to top button