धोनी के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव, CSK का मास्टर प्लान!
चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाले क्वॉलिफायर-1 की विनर को फाइनल का टिकट मिलेगा। इस मैच में धोनी एक मास्टर स्ट्रोक लगा सकते हैं।
आईपीएल 2023 का पहला क्वॉलिफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में विनर टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा क्वॉलिफायर जीतना होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि पहले क्वॉलिफायर में ही जीतकर फाइनल में एंट्री मार लें।
यह पहला मौका है, जब ये दोनों टीमें प्लेऑफ में भिड़ रही हैं। ऐसे में धोनी बिना किसी रिस्क लिए चाहेंगे कि होम ग्राउंड पर मैच जीतकर आगे निकल जाएं। यही वजह है कि रणनीति में माहिर धोनी आज कुछ ऐसी चाल चलेंगे, जिसमें हार्दिक पंड्या हैरान हो सकते हैं। बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाने वाले धोनी की पूरी कोशिश होगी कि टीम अगर पहले बैटिंग करने आए तो विशाल स्कोर बनाए, वर्ना लक्ष्य का पीछा करे तो भी आसानी से जीते।
विपक्षी टीम में बड़े हिटर्स मौजूद हैं तो धोनी विस्फोट का जिम्मा खुद उठा सकते हैं। पूरे टूर्नाममेंट में डेथ ओवर्स तक अपनी बैटिंग टालने वाले माही आज अगर मौका मिला तो टॉप ऑर्डर में उतर सकते हैं। अक्सर उनकी ऐसी रणनीति होती भी है। वनडे वर्ल्ड कप 2011 को कौन भूल सकता है। अहम मौके पर चौका जड़ना धोनी की खूबी है। चेन्नई में धोनी एक बार फिर इस पैंतरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह उनका मास्टर स्ट्रोक साबित होगा।