GT vs MI IPL 2023 क्वालिफायर का दूसरा मुकाबला आज, मैच रद्द होने पर कौन सी टीम जाएगी फाइनल में ?
आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा|
26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी| लेकिन ये मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में CSK के खिलाफ खेलेगी?
अगर बारिश की वजह से क्वालीफायर-2 शुरू नहीं हो पाया या फिर बेनतीजा रहा तो गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा क्योंकि पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस से यह टीम काफी आगे है। मुंबई इंडियंस जहां 16 अंकों के साथ -0.044 नेट रन रेट लेकर चौथी पोजिशन पर है तो गुजरात टाइटंस +.809 और 20 अंक के साथ पहली पोजिशन पर है। हालांकि इस समीकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बारिश की संभावना न के बराबर है।