GT vs MI: रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया, आखिरी ओवर में मुंबई को दी मात
IPL 2024: मुंबई इंडियंस को पिछले कई सालों से सीजन के पहले मैच में जीत नसीब नहीं हुई थी लेकिन वो आज वो सिलसिला टूटता हुआ दिख रहा था लेकिन हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने से भी ये नहीं बदला और लगातार 12वें सीजन में टीम की शुरुआत हार के साथ ही हुई.
गुजरात टाइटंस ने नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में आईपीएल 2024 सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन के पहले मैच में गुजरात ने एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में उमेश यादव ने 2 विकेट लेकर मुंबई को जीत से रोक दिया. इस तरह मुंबई के कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपने ही पुराने साथी ने उन्हें शिकस्त दे दी. इस तरह मुंबई का लगातार 12वीं बार मुंबई सीजन का पहला मैच जीतने में नाकाम रही.
Match 5. Gujarat Titans Won by 6 Run(s) https://t.co/oPSjdbb1YT #TATAIPL #IPL2024 #GTvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
बुमराह ने बदला खेल
यहां से डेविड मिलर और साई सुदर्शन (46) पारी को आगे बढ़ा रहे थे और लग रहा था कि दोनों टीम के लिए दमदार फिनिश करेंगे लेकिन 17वें ओवर में बुमराह का कहर बरपा. स्टार पेसर ने एक ही ओवर में दोनों के विकेट लेकर गुजरात की स्थिति बिगाड़ दी. आखिर में राहुल तेवतिया ने तेजी से 22 रन बनाए और टीम को 168 रन तक पहुंचाया. इस पिच को देखते हुए ये काफी छोटा स्कोर लग रहा था और ऐसे में मुंबई के लिए ये स्कोर ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा था.
रोहित शर्मा तो चले, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम
पिछले 11 सीजन में पहली बार सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे रोहित शर्मा (43) ने कमाल की बैटिंग की और टीम को जल्द ही 100 रनों के पार पहुंचा दिया. ब्रेविस (46) ने भी इस दौरान कुछ बेतरीन शॉट लगाए और रोहित के साथ मिलकर 77 रन जोड़ लिए. यहां से मुंबई की जीत आसान लग रही थी लेकिन रोहित के आउट होते ही रनों की रफ्तार थम गई. तिलक वर्मा और ब्रेविस स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. मुंबई को 6 ओवरों में 48 रनों की जरूरत थी और 7 विकेट हाथ में थे लेकिन 18वें ओवर में मोहित शर्मा (2/32) ने टिम डेविड को आउट कर गुजरात की वापसी कराई.
इसके बाद 2 ओवरों में मुंबई को 29 रनों की जरूरत थी लेकिन अपना डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने 19वें ओवर में पहले तिलक वर्मा और फिर जेराल्ड कोत्जिया के विकेट झटककर मुंबई की राह मुश्किल कर दी. आखिरी ओवर में मुंबई को 19 रनों की जरूरत थी. कप्तान हार्दिक पंड्या ने उमेश यादव की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका मारकर गुजरात पर दबाव डाला लेकिन उमेश ने अगली 2 गेंदों पर 2 विकेट लेते हुए मुंबई की हार तय कर दी. आखिरकार मुंबई की टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी.
Now that’s a 𝘾𝙤𝙢𝙚𝙗𝙖𝙘𝙠 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
Umesh Yadav with the all important wicket of Hardik Pandya when it mattered the most 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/oPSjdbb1YT #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans pic.twitter.com/1ijg3ISCCt