RCB vs GT: बेंगलुरु ने दर्ज की जीत, गुजरात को 9 विकेट से हराया
IPL 2024: रविवार को आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने विराट कोहली और विल जैक्स की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते गुजरात को नौ विकेट से हरा दिया। हालांकि,इस जीत के बाद भी आरसीबी अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। वहीं, गुजरात सातवें पायदान पर बनी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबले में 9 विकेट से रौंद दिया। आरसीबी की ओर से विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं, विराट कोहली भी 44 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद रहे। जैक्स और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए आरसीबी को इस की तीसरी जीत दिलाई। विल जैक्स 41 गेंदों पर 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
गुजरात टाइटंस ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 200 रन लगाए। टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने 84 और शाहरुख खान ने 58 रन की दमदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।