गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं रिजल्ट… ज्यादातर स्कूलों का रिजल्ट रहा 100 फीसदी
Gujarat Board SSC Result 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड (GSEB) ने 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है. गुजरात बोर्ड एसएससी रिजल्ट में कुल 82.56 फीसदी लड़कियां और लड़के पास हुए हैं. इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं में छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है (GSEB Gujarat Board 10th Result 2024). गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं.
जिलेवार नतीजे
इस साल 1000 से ज्यादा स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि कई स्कूलों का रिजल्ट 0 भी रहा है. गुजरात बोर्ड 10वीं में गांधीनगर जिले का रिजल्ट सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
गांधीनगर – 87.22 फीसद
सूरत – 86.75 फीसद
नरमदा – 86.45 फीसद
बनासकांठा – 86.23 फीसद
मेहसना – 86.03 फीसद
पोरबंदर – 74.57 फीसद
किसने मारी बाजी
यूपी (UP Board Result 2024), बिहार (BSEB Result 2024), एमपी, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की तरह गुजरात बोर्ड 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. गुजरात बोर्ड एसएससी में कुल 86.89 फीसदी लड़कियां पास हुईं (Gujarat Board 10th Pass Percentage) हैं. गुजरात बोर्ड मैट्रिक में लड़कों का रिजल्ट कुल 79.12 फीसदी रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल यानी 2023 में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी.किए।
कितने विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
699598 स्टूडेंट्स ने दिया था, जिनमें से 577556 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. इस साल दसवीं बोर्ड का 82.56 प्रतिशत रिजल्ट जारी हुआ है. पिछले साल दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 64.62 प्रतिशत था, मतलब पिछले साल के मुकाबले इस साल 17.94 प्रतिशत रिजल्ट बढ़ा है. दसवीं बोर्ड एग्जाम में 160451 ऐसे छात्र भी बैठे थे इनमें से 78715 पास हुए. गुजरात बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट की बात करें तो, A1 ग्रेड यानी की 91-100 की रेंज में मार्क हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23247 रही.
SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट
- मैसेज में SSC और अपना रोल नंबर लिखें, जिसके बाद मैसेज को 56263 पर भेजे। जिसके बाद मोबाइल पर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।
वॉट्सऐप से चेक करे रिजल्ट
- 6357300971 पर अपना सीट नंबर सेंड करने से आपको आपका रिजल्ट मिल जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org विजिट करें।
- मांगे गए अपने क्रेडेंशियल को सब्मिट करें।
- जिसके बाद आपको आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा। चाहें को इसका प्रिंट आउट भी ले लें।