ट्रंप की सुरक्षा में भारी चुक; पीछे थे स्नाइपर..फिर भी हो गया अटैक?

Donald Trump: पेंसिलवेनिया के बटलर में जिस जगह ट्रंप चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, उससे महज 130 मीटर की दूरी से हमलावर ने उन पर गोलीबारी की. फायरिंग से पहले उसे रैली की जगह देखा भी गया था. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर ट्रंप का हमलावर पहले ही नजर आ गया था और पीछे स्नाइपर भी खड़े थे, फिर कैसे ट्रंप पर हमला हो गया?

image credit-social media platform

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान उनपर फायरिंग की गई। लेकिन वो इस फायरिंग में उनकी जान बच गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने बुलेट को चकमा दे दिया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। ट्रंप पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनको निशाना बनाकर फायरिंग की गई। लेकिन वो इस फायरिंग में बस 2 सेंटीमीटर की वजह से बच गए। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने बुलेट को चकमा दिया।क्या सचमुच ट्रंप ने फायरिंग के दौरान गोली को चकमा दे दिया?

नहीं झुके होते तो ट्रंप की जा सकती थी जान-

क्या सचमुच ट्रंप ने फायरिंग के दौरान गोली को चकमा दे दिया? 78 वर्षीय ट्रंप ने शनिवार को पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान अपना भाषण शुरू ही किया था कि तभी गोलियां चलीं और एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई। गोली अगर 2 सेंटीमीटर अंदर की तरफ आई होती, तो ट्रंप की जान जा सकती थी।

पहली गोली चली, ट्रंप ने कहा, ‘ओह’ और अपने कान को पकड़ लिया। उसके बाद दो और गोलियों की आवाज सुनी गई। जिसके बाद ट्रंप नीचे झुक गए। लेकिन कई वायरल वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे ट्रंप को गोली लगने के कुछ ही पल बाद उनके सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने घेर लिया और उन्हें ढक दिया। हालांकि, इस बीच एक स्लो-मोशन वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि गोली लगने से कुछ ही सेकंड पहले ट्रंप ने अपना सिर झुकाया था।

सीक्रेट सर्विस ने कहा कि रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गए। अनुमान जताया जा रहा है कि यह हमला संभवतः इस वर्ष के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ को नया रूप देगा। साथ ही रिपब्लिकन उम्मीदवार को दी गई सुरक्षा पर भी तीखे सवाल खड़े करेगा।

ट्रंप सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा में बटलर क्षेत्र से बाहर निकले और बाद में न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब पहुंचे। ट्रंप अभियान ने कहा कि वह ‘ठीक हैं’ और उनके ऊपरी दाहिने कान पर घाव के अलावा कोई बड़ी चोट नहीं आई है।

Back to top button