
Gyanvapi Case: छावनी में तब्दील हुई ज्ञानवापी परिसर, 6 फरवरी तक पूजा पर रोक नहीं
वाराणसी की जिला अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के सीलबंद तहखाने के ‘व्यास का तहखाना’ में रात को कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना की गई है.

व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ की अनुमति के बाद से ही मुस्लिम पक्ष लगातार इसका विरोध कर रहा है। आज अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद में जुमा के दिन (शुक्रवार) को बंदी का एलान किया है। सुबह ज्ञानवापी के आसपास मुस्लिम बहुल इलाकों में बाजार बंदी रही। कुछ दुकानें सुबह खुली भी रहीं। ऐसे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव अब्दुल बातिन नोमानी की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि ज्ञानवापी के दक्षिणी तलगृह में पूजा पाठ की अनुमति देने से मुसलमानों में नाराजगी है। इसके विरोध में दुकानें बंद रखने की अपील की गई थी।
दुकानें बंद रखने की अपील
अब्दुल बातिन नोमानी ने इस पत्र में ये कहा कि कोर्ट के फैसले के विरोध में मुसलमान जुमा के दिन शांतिपूर्ण रूप से अपना कारोबार बंद रखकर जुमा की नमाज से असर की नमाज तक दुआख्वानी करेंगे। इसके साथ ही सभी से अपील किया है कि शांति बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
पुलिस ने की बैरिकेडिंग
सुबह बांस फाटक पर बैरिकेडिंग कर दो पहिया वाहनों को चौक की तरफ जाने से पुलिसकर्मियों ने रोका तो नई सड़क क्षेत्र में दुकानें बंद रहीं। ज्ञानवापी पर पुलिस कर्मियों को डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने दिशा-निर्देश दिया और सतर्क रहने की हिदायत दी है।
कोर्ट ने एडवोकेट जनरल से मांगी वर्तमान स्थिति की जानकारी
कोर्ट ने यूपी के एडवोकेट जनरल से वर्तमान स्थिति बताने को कहा है. एडवोकेट जनरल बता रहे हैं कि तहखाने में पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है. बड़ी संख्या में लोग तहखाने के दर्शन भी कर रहे हैं. कोर्ट ने अब यूपी सरकार द्वारा वहां किए गए इंतजामों की जानकारी विस्तार से देने को कहा है.
6 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हो गई है. मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता सीनियर एडवोकेट सैयद फरमान अहमद नकवी ने अपना पक्ष रखा. इसके बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने उसका विरोध किया. अब 6 फरवरी को दोपहर दो बजे मामले की अगली सुनवाई होगी.