उत्तराखंड में बवाल के बाद लगा कर्फ्यू, उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बवाल के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है।यह बवाल थाना बनभूलपुरा के पास मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान हुआ था। इस बवाल के बाद, मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिया है कि उपद्रवियों के ख़िलाफ़ UAPA के तहत कार्रवाई की जाए।
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में गुरुवार शाम हिंसा भड़क गई। गुरुवार दोपहर 2 बजे 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी बनभूलपुरा थाने पर इकट्ठा हुए। शहर के मलिक का बगीचा में स्थित अवैध मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने के लिए नगर निगम के कर्मचारी और पुलिसकर्मी आगे बढ़े। उसी दौरान शाम 4 बजे इलाके के स्थानीय लोगों ने पुलिस पर तीन तरफ से पत्थरबाजी और हमला कर दिया। अराजक तत्वों ने खुलेआम तांडव मचाते हुए पुलिस की तमाम गाड़ियां फूंक डाली। भीड़ की शक्ल में उपद्रवी बनभूलपुरा थाने पहुंच गए। उपद्रवियों ने थाने को ही आग के हवाले कर डाला। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आसपास के जिलों से पुलिस, पीएसपी सहित पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर बुलाई जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस के ऊपर ये उपद्रियों का हमला, हल्द्वानी में साजिस के तहत हिंसा। #हल्द्वानी #Uttarakhand #UCCBill #UCCInUttarakhand #HaldwaniIsBurning #ArrestShadabChouhan pic.twitter.com/8XPpnlvMQZ
— Ankit kushwaha (@Ankitku36401630) February 9, 2024
उपद्रवियों ने इलाके में खड़ी पुलिस की और प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी. इस हिंसा में 2 लोंगों की मौत और करीब 139 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश
हिंसा के दौरान उपद्रवियों द्वारा चारों ओर से पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी की गई, जिसमें 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी सहित 200 लोग जख्मी हो गए। हिंसा में पत्रकार और नगर निगम के कर्मचारी भी घायल हुए हैं.प्रशासन की तरफ से शांति की अपील की गई है। गुरुवार को पुलिस फोर्स को ये निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी कानून को अगर हाथ में लेता है और उपद्रव करता है तो उसको गोली मार दी जाए।
स्कूल बंद, इंटरनेट सस्पेंड
नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाया गया जबकि शहर में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं, साथ ही क्षेत्र में स्कूलों को बंद रखने का आदेश भी जारी किया गया है. कोई भी शख्स अत्यावश्यक कार्यो को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेगा ।
पुलिस ने उपद्रवियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
मामले को बढ़ते देख पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसके बावजूद स्थिति नियंत्रण में नही आ रही है। आसपास के इलाकों से भी उपद्रवी मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम पर हमले कर रहे हैं। हालात आउट ऑफ कंट्रोल होने के कारण रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी भी मौके पर बुला ली गई है।
उत्तराखंड पुलिस हल्द्वानी में पत्थरबाजों को कडा जवाब देते हुए pic.twitter.com/DJf2T4Eapb
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) February 8, 2024
सीएम ने बुलाई हाई लेवल की मीटिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी की घटना को लेकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दी है।आपको बताते चले कि ,पहले भी इस इलाके में लगभग 4000 से ज्यादा मकान तोड़े जाने थे, जिसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इस तरह का माहौल इस इलाके में पहले भी बन चुका है।
संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई गश्त–
बवाल के बाद पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। जिले में मिश्रित आबादी वाले थाना क्षेत्रों में संवेदनशील जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही दो कंपनी, दो प्लाटून पीएसी को हल्द्वानी भेजा गया है।ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक पर सुनवाई 14 को मलिक का बगीचा और अच्छन का बगीचा क्षेत्र में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को होगी। न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने मामले की सुनवाई की।
चंद घंटो मे ही झुलस गया #haldwani#Uttarakhand के हल्द्वानी मे हालात बिगड़े।#Elections2024 #shoot #उत्तराखंड #पुलिस pic.twitter.com/eLBPn3zwI2
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 8, 2024