UP News: आशीष से युसूफ बने नायब तहसीलदार, मुस्लिम महिला से निकाह पर केस दर्ज

Hamirpur News: नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के धर्म परिवर्तन करने और मुस्लिम महिला से निकाह के मामले में पत्नी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. नायब तहसीलदार और मौलवी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है.

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया प्लेटफार्म

हमीरपुर में धर्मपरिवर्तन का एक मामला बीते दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन को जब इसकी सुगबुगाहट हुई तो इसकी जांच के लिए तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और सच्चाई जानने के बाद उनके खुद के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जब उन्हें यह पता चला कि मामला उनके ही नायब का है।

आपको बता दे कि मौदहा तहसील के नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने धर्म संपरिवर्तन कर मो. यूसुफ बनकर कस्बा के मस्जिद में दो दिन नमाज पढ़ने गए। मामला प्रकाश में आते हीं उनकी जांच हो गई। बुधवार को उनकी पत्नी ने पांच नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन का मामला दर्ज कराया है।

सूत्र : सोशल मीडिया

घटना की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए. अब एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि आशीष गुप्ता ही हैं और वह मोहम्मद यूसुफ बनकर टोपी पहनकर मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं. बताया गया है कि आशीष गुप्ता पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. अब कहा जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने एक मुस्लिम युवती से शादी कर ली है और धर्म परिवर्तन भी कर लिया है. इसी वजह से वह नमाज पढ़ने मस्जिद जाने लगे हैं.

मौदहा के तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया है कि मौलवी मोहम्मद मुस्ताक ने पूछताछ में कहा है कि आशीष गुप्ता दो दिन पहले यहां आए थे और उर्दू सीखने की बात कर रहे थे. फिलहाल, इस पूरी घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.

Back to top button