Madhuri Dixit: देवदास की चंद्रमुखी से लेकर तेजाब की मोहिनी तक…माधुरी के आइकॉनिक रोल्स
Happy Birthday Madhuri Dixit: बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। माधुरी 90 के दशक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को जनता उनकी बेमिसाल खूबसूरती, दिलकश अदाओं और लुभावने फैशन के लिए याद रखती है। लड़कियों की एक पूरी जेनरेशन ने माधुरी से स्टाइल, फैशन, अदाएं सीखी हैं। डांस के मामले में तो उनका कद ऐसा है कि जब भी बॉलीवुड के सबसे अच्छे डांसर्स की बात होती है, माधुरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। दर्शकों के दिलों पर राज किया है। वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं। आज 15 मई को माधुरी पूरे 57 साल की हो गई हैं। तो आए नजर डालते है उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर-
तेजाब की मोहिनी
साल 1988 में आई फिल्म तेजाब ने माधुरी दीक्षित को रातो-रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म में उनपर फिल्माया गाया एक दो तीन ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था. इस फिल्म में माधुरी ने मोहिनी नाम की स्टेज डांसर का रोल प्ले किया था।
देवदावस में चंद्रमुखी
माधुरी दीक्षित के करियर में ‘देवदास’ एक एक बेहतरीन फिल्म रहेगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने चंद्रमुखी नाम की तवायफ का किरदार निभाया था. शाहरुख खान के साथ उनका रोमांस और दिल्लगी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। खासतौर पर उन पर फिल्माए गए गीत ‘हमपे ये किसने हरा रंग डाला’, ‘काहे छेड़ मोहे’ और ‘डोला रे डोला’ आज भी सुपरहिट हैं।
2. याराना (1995)
इस फिल्म में माधुरी ने सनक की हद तक दीवाने आदमी से परेशान लड़की का किरदार निभाया था। ये लड़की फिर कैसे अपनी जिंदगी का रास्ता बदलती है, ये एक मजेदार कहानी थी। ‘याराना’ के लिए माधुरी को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म को अधिकतर लोग ‘मेरा पिया घर आया’ गाने के लिए याद रखते हैं।
5. पुकार
माधुरी का चेहरा स्वीट-खूबसूरत लड़की का सिंबल रहा है. मगर ‘पुकार’ में माधुरी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो एक आर्मी ऑफिसर से रिजेक्शन होने के बाद देश के दुश्मनों की हेल्प करने लगती है। इस किरदार ने माधुरी को उनके नेगेटिव शेड्स एक्सप्लोर करने का मौका दिया, जिसे उन्होंने पूरा भुनाया।
दिल की मधु मेहरा
90 के दशक माधुरी ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘दिल’ से जैसे गदर मचा दिया था, यंग जेनेरेशन की नकचढ़ी कॉलेज गर्ल के किरदार में माधुरी ने कमाल किया था. फिल्म में माधुरी ने मधु मेहरा का किरदार निभाया था। उन्होंने इस फिल्म के अपना पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस जीता था।
80s में डेब्यू करने वालीं माधुरी ने 2002 तक तो लगातार फिल्में की हैं। और इसके बाद 5-5 साल के दो लंबे ब्रेक छोड़ दें तो पिछले एक दशक में भी उनके कई प्रोजेक्ट्स आते रहे हैं. इतने लंबे समय तक काम कर पाना, बिना दमदार एक्टिंग के, सिर्फ लुक्स और खूबसूरती के दम पर नहीं हो सकता।