हरभजन सिंह फसे मुश्किल में… IPL में नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप?

Harbhajan Singh Controversy: क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल 2025 के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हरभजन एक खिलाड़ी पर विवादित कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

Harbhajan Singh Controversy: आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी कमेंट्री के चलते फैंस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक ऐसा कमेंट किया है, जिसने खलबली मचा दी है. फैंस उन पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगा रहे हैं.

हरभजन की नस्लभेदी टिप्पणी?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो राजस्थान रॉयल्स की पारी के 18वें ओवर का है. तब पिच पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे और जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी पर थे. तब हरभजन सिंह ने कहा, लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है, और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है.’ उनका ये कमेंट पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस ने उन्हें कमेंट्री से बैन करने की मांग उठा रहे हैं.

फैंस का मानना है कि हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तुलना ‘ब्लैक टैक्सी’ से की है, जो एक नस्लभेदी टिप्पणी है. एक यूजर ने लिखा, ‘हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को हिंदी कमेंट्री में काली टैक्सी कहा. यह बहुत ही खराब बात है. कृपया इन्हें बैन कीजिए.’

जोफ्रा आर्चर का खराब प्रदर्शन

जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंका. उन्होंने 4 ओवर में 76 रन खर्च किए. आर्चर ने पहले ही ओवर में 23 रन दिए. इसके बाद आर्चर ने दूसरे ओवर में 12 रन, तीसरे में 22 और चौथे ओवर में 19 रन देकर ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आर्चर से पहले मोहित शर्मा ने सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज थे.

Back to top button