Hardik Pandya: टीम इण्डिया को झटका, World Cup से बाहर हुए हार्दिक

World Cup: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टखने की चोट के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे है। लेकिन अब वे पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह ।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

इस विश्वकप की इकलौती अजेय टीम Team India को बड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए स्ट्रेट ड्राइव को रोकते समय चोट लगी थी। इसके बाद वे स्कैन के लिए गए थे, जहां पाया गया था कि उनको कुछ इंजेक्शन लगेंगे और कुछ दिन के बाद वे मैदान पर लौट सकते हैं। चोट के इलाज के लिए हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चला और वे नेट्स में भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने 3 मैच किए, लेकिन वे पूरी तरह इस दौरान ठीक नहीं हुए।

एंकल इंजरी से उबर नहीं पाने की वजह से बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से की, जिसे मंजूर कर लिया गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।

हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड कप से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘इस बात को पचाना मुश्किल है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी तरह टीम के साथ रहूंगा और हर मैच की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गर्व करने का मौका देंगे।

पांड्या के बाहर होने के बाद भारत ने प्रसिद्ध को टीम में जगह दी है. कृष्णा के पास अभी इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन वे कई मौकों पर अच्छा खेल दिखा चुके हैं. उन्होंने अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 29 विकेट झटके हैं. उनका एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. वे 2 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं.

बता दें कि भारत को सेमीफाइनल से पहले अभी दो मैच खेलने हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को मैच होगा.

Back to top button