भारत-पाकिस्तान मैच पर हार्दिक पंड्या का ऐलान, ‘हम शिकार करेंगे’…

T20 World Cup 2024: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा. टीम इंडिया ने आयरलैंड को आसानी से हराकर पाकिस्तान के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. अब भारत के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने बयान से पारा हाई हो गया हैं.

आलोचनाओं और बुरे वक्त का सामना करते हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार आगाज किया है. वॉर्म-अप मैच में फॉर्म में वापसी के संकेत देने वाले पंड्या ने टीम के पहले मैच में भी यही अंदाज जारी रखा और आयरलैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. अच्छी शुरुआत के बाद अब हर किसी को इंतजार है 9 जून का, जब भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी. फैंस की तरह टीम इंडिया भी इसके लिए उत्साहित है और हार्दिक पंड्या ने तो सीधे-सीधे शिकार करने का ऐलान कर दिया है.

मैदान पर ‘जाएंगे और शिकार करेंगे’

आयरलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टक्कर पर है, जिस पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी होंगी. ये मैच भी न्यूयॉर्क में ही होना है, ऐसे में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ वाला प्रदर्शन ही पाकिस्तान के खिलाफ भी दोहराना चाहेगी और टीम के उप-कप्तान हार्दिक ने तो इसका ऐलान भी कर दिया है. BCCI की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में हार्दिक ने कहा कि उस मैच में सभी खिलाड़ी अच्छा डिसिप्लिन दिखाना चाहेंगे और टीम के सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य रहेगा कि मैदान पर जाकर शिकार करें.

खिलाड़ियों में भी IND vs PAK मैच का उत्साह

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली यादगार जीत के हीरो में से एक रहे हार्दिक ने कहा कि ये मुकाबला हमेशा से ही रोमांचक रहता है और खिलाड़ी भी इसके लिए उत्साहित रहते हैं लेकिन फैंस का जोश कई गुना ज्यादा और शानदार रहता है. उन्होंने कहा कि टीम के होटल में ही इस मुकाबले का माहौल बन जाता है, इसलिए वो इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और टीम अगर दमदार प्रदर्शन करती है तो ये उनके लिए एक और शानदार दिन रहेगा.

Back to top button