T20 WC: तो क्या हार्दिक पांड्या को वापस भेजने से मेंटॉर धोनी ने रोका?
दुबई। हार्दिक पांड्या को लेकर टीम इंडिया में मचे घमासान के बीच यह खबर आ रही है कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खराब प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स जब उन्हें स्वदेश वापस भेजने के बारे में सोच रहे थे, तो टीम के मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा होने नहीं दिया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं, कुछ उनके टीम में होने को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
दरअसल हार्दिक आईपीएल 2021 के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाए और बल्लेबाजी में भी वह अच्छी फॉर्म में नहीं थे, ऐसे में सिलेक्टर्स उनको स्वदेश भेजने के बारे में सोच रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, सच तो यह है कि जब आईपीएल में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की तो सिलेक्टर्स उन्हें स्वदेश वापस भेजना चाहते थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी फिनिशिंग स्किल्स का हवाला देकर ऐसा होने नहीं दिया।
हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस दौरान हार्दिक के कंधे में भी चोट आई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। हार्दिक की कंधे की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह लगातार गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं।
आईपीएल 2021 में वह 12 मैचों में 14.11 की औसत से महज 127 रन ही बना पाए। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हैं और फिनिशर का रोल निभाते हुए इंडिया को जीत दिला देते हैं, तो धोनी का उन पर भरोसा सही साबित होगा, लेकिन अगर वह फिर फेल होते हैं, तो मेंटॉर का यह फैसला सवालों के घेरे में आ सकता है।