हरिद्वार: इन तारीखों में हरकी पैड़ी पर गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु

हरिद्वार (उत्तराखंड)। कुंभ के शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर सकेंगे। अन्य छह स्नान पर्व पर रजिस्ट्रेशन के बाद श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।

अगले माह होने वाले 14 जनवरी के स्नान के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।2021 में लगने वाले कुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। कोविड के चलते इस बार के कुंभ में कई बदलाव देखने को मिलने वाले है।

ऐसा पहली बार होगा जब श्रद्धालुओं को यहां आने से पहले पोर्टल के जरिये रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कुंभ का पहला स्नान 14 जनवरी को होगा।

मेला प्रशासन ने 107 घाटों को स्नान के लिए तैयार किया है। जो करीब 1.97 लाख स्क्वायर फिट में है। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार होने वाला है।

पोर्टल में गंगा घाट का नाम भी लिखना होगा। शाही स्नान पर हरकी पैड़ी पर यात्रियों को नहीं आने दिया जाएगा।

शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर पेशवाई और अखाड़े स्नान करते हैं। इसके अलावा 14 जनवरी के मकर संक्रांति, 11 फरवरी के मौनी अमावस्या, 13 फरवरी के वसंत पंचमी समेत अन्य स्नानों पर हरकी पैड़ी पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी।

जो जिस दिशा से आयेगा पास के घाट पर करेगा स्नान

यह पहला मौका है जब जिस दिशा की ओर से आने वाले यात्रियों को उसी दिशा में पड़ने वाले गंगा घाट पर स्नान कराया जाएगा।

इन स्नान पर हरकी पैड़ी नहीं जा सकेंगे यात्री

-पहला शाही स्नान 11 मार्च महाशिवरात्रि

-दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या

-तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल बैसाखी मेष पूर्णिमा

-चौथा शाही स्नान 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा

इन स्नान पर रहेगी छूट

-14 जनवरी – मकर संक्रांति

-11 फरवरी -मौनी अमावस्या

-13 फरवरी – वसंत पंचमी

-27 फरवरी -माघ पूर्णिमा

-13 अप्रैल – नव संवत्सर

सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक स्नान कराया जाएगा। शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर यात्रियों को नहीं जाने दिया जाएगा। अन्य गंगा घाटों पर स्नान कराया जाएगा। शाही स्नान के अलावा प्रमुख स्नान पर कोई रोक नहीं रहेगी।

संजय गुंज्याल, आईजी, कुंभ मेला

Back to top button