हरियाणा में जीत के बाद भाजपा ने राहुल गांधी के घर भेजी जलेबी, इतने रुपए किलो कीमत

Haryana Election Result: हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए ऑनलाइन जलेबी ऑर्डर की थी, जिसमें उसकी कीमत भी लिखी हुई थी।

BJP Jalebi Order To Rahul Gandhi: हरियाणा चुनाव रिजल्ट (Haryana Election Result) के दिन जलेबी की खूब चर्चा हुई। जीत की हैट्रिक पर भाजपा ने देशभर में जलेबी (Jalebi) बांटी। इतना ही नहीं भाजपा ने एक किलोग्राम जलेबी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर भी (BJP Jalebi Order To Rahul Gandhi) भिजवा दी। दरअसल, हरियाणा चुनाव में सबसे पहली बार जलेबी का जिक्र राहुल गांधी ने ही किया था। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली के मंच पर राहुल गांधी को मातूराम की जलेबी भेंट की थी। राहुल ने इसके स्वाद की जमकर तारीफ की और निर्यात को लेकर भी चर्चा की थी।

जलेबी के चक्कर में फंस गए राहुल गांधी 

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी जी के लिए उनके घर पर जलेबी भिजवा दी है. बीजेपी का ये ट्वीट हरियाणा में कांग्रेस की हार पर तंज और बीजेपी की जीत की खुशी जाहिर कर रहा है.

राहुल गांधी के घर भेजी गई जलेबी की कीमत

जलेबी की कीमत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी के घर के लिए जो जलेबी ऑर्डर की गई, वह करीब 1 किलो थी,जो 609 रुपए की है. बीजेपी ने जो ऑर्डर का जो स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किया था, उसमें जलेबी की कीमत लिखी हुई थी।

यह सब तब शुरू हुआ जब गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए गोहाना में एक भाषण देते हुए एक स्थानीय मिठाई की दुकान (माटू राम हलवाई) की जलेबी की प्रशंसा की और कहा कि इसे पूरे भारत में बेचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसे किसी फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बनाया जाए तो इससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकते हैं। उनके भाषण का यह हिस्सा जल्द ही इंटरनेट पर मजाक और मीम्स का रूप धारण कर लिया। कई लोगों ने कहा कि जलेबी ताजी खाने के लिए होती है, न कि किसी फैक्ट्री में बनाकर थोक में बेचने के लिए।

आखिरकार चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा दी। देशभर में भाजपा नेताओं ने जीत का जश्न मनाने मनाते हुए जलेबी बांटी।  वहीं, बीजेपी हरियाणा ने कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “राम-राम हरियाणा। मातूराम जी (गोहाना वाले) आपकी जलेबी, कड़ाही, दुकान, घी और गल्ला सब सुरक्षित है क्योंकि भाजपा तीसरी बार आ गई है।”

Back to top button