
Youtuber पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति की हत्या, शव को फेका नाले में?
Haryana news : मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लोग भूले भी नहीं थे कि अब हरियाणा से यूट्यूबर महिला का प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Haryana news : हरियाणा के भिवानी में एक महिला (रवीना) ने अपने यूट्यूबर प्रेमी (सुरेश) के साथ मिलकर पति (प्रवीण) की गला घोंटकर हत्या कर दी. इंस्टाग्राम पर शुरू हुए रिश्ते के चलते डेढ़ साल से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ रही थीं, और जब पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो उन्होंने मिलकर दिन में ही हत्या कर दी और रात होने पर शव को ठिकाने लगाने के लिए ड्रेन में फेंक दिया.
यूट्यूबर के प्यार में किया गुनाह
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी 32 वर्षीय रवीना से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे के साथ रवीना की अनबन रहती थी। रवीना यूट्यूब पर वीडियो और शार्ट वीडियो बनाती है और हांसी के प्रेमनगर निवासी सुरेश यूट्यूबर के साथ डेढ़ साल से संपर्क में है। प्रवीण के पिता पुलिस से शक जताया था कि कि अवैध संबंध के चलते बहू ने ही उसके बेटे की हत्या की है।
चुन्नी से गला घोंटकर की हत्या
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रवीना ने बताया कि यूट्यूबर सुरेश के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पति बार-बार उससे दूर रहने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते वह 25 मार्च को घर आई थी। उसी रात उसने चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या की और फिर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर देर रात को बाद बाइक पर दोनों शव को ठिकाने के लिए ले गए।
इसलिए लाश पर घास-फूंस और झाड़ियां डालीं
सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड स्थित ड्रेन में शव को ठिकाने लगा दिया था। दोनों जब शव को ड्रेन में फेंककर जाने लगे तो आधा शरीर पानी से बाहर था। किसी को शव न दिखे, इसलिए दोनों ने आसपास पड़ा घास-फूंस और झाड़ियां भी डाल दी। इसकी वजह से शव डालने के तीन दिन बाद कुत्तों के वहां मंडराने पर ही लोगों को इसका पता चल सका।
पुराना बस स्टैंड गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण की हत्या में उसकी पत्नी रवीना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. रिमांड के बाद आरोपी सुरेश को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है. रिमांड के दौरान सामने आया कि प्रवीण ने पत्नी रवीना को यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ अपने घर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद दिन में ही उसकी चुन्नी से गला घोंटकर दोनों ने हत्या की थी, रात को शव को बाइक पर ले जाकर ठिकाने लगाया था.