Hariyana News: नफे सिंह हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता, दिल्ली पुलिस ने गोवा से 2 शूटरों को धर दबोचा

नफे सिंह हत्याकांड मामले में हरियाणा और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के चलते दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अभी दो अन्य शूटर्स की भी तलाश है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रमुख नफे सिंह हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों में से पुलिस ने दो को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि झज्जर जिले के उच्चाधिकारियों ने की है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान सौरव और आशीष के रूप में हुई है। गोवा से गिरफ्तार दो आरोपियों को दिल्ली लाया गया है।

हालाँकि अभी तक हत्याकांड की वजह का पता नहीं चल सका है पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद नफे सिंह हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा। आरोपियों ने क्यों, किस मकसद से और किसके कहने पर नफे सिंह की हत्या की गई है। दोनों दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले है। सूत्रों ने बताया है कि आरोपी कपिल सांगवान गैंग से जुड़े हो सकते है। बाकी दो और शूटर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि दो और आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

सूत्र: सोशल मीडिया

कब हुआ था हत्याकांड

हरियाणा के बहादुरगढ़ में 26 फरवरी 2024 को इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई थी. नफे सिंह राठी अपने काफिले के साथ जब जा रहे थे तो आरोपी चारों शूटर्स ने रेलवे फाटक पर घेरकर नफे सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां मारी थी. उनकी और उनके एक समर्थक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए थे. तब से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. इस हत्याकांड की जिम्मदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है।

हत्यारों की हुई पहचान
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है। इसमें तीन आरोपियों के पुलिस ने फोटो जारी कर उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा है। वहीं बाकी एक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।

सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले आरोपियों की कार रेवाड़ी स्थित रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बरामद हुई थी। ऐसे में अब पुलिस की टीमें स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई हैं। रविवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर झज्जर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इससे आरोपियों के रूट के बारे में सुराग लगा।

आरोपी विदेश न भागने पाएं, आरोपियों को पकड़ने के लिए गुवाहाटी, गोरखपुर और वाराणसी में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। सोमवार को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है। -डॉ. अर्पित जैन, एसपी, झज्जर।

Back to top button