
पति के दोस्त ने महिला से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल…
Crime News: हरियाणा के नूंह में एक पति को दोस्ती भारी पड़ गई। उसका एक दोस्त उसकी पत्नी की नहाते हुए नग्न हालत में वीडियो बना ली। इसके बाद उस वीडियो की आड़ में ब्लैकमेलिंग कर उसका रेप करता रहा।
हरियाणा के नूह मे पति के दोस्त ने घर के बाथरूम मे नहा रही महिला का न्यूड वीडियो बना ब्लेकमेल करते हुए उसे कई दर्जन बार हवस का शिकार बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे मज़बूर करते हुए किसी अन्य दोस्त के साथ भी सेक्स करने को मज़बूर किया। पति जब भी अपनी जॉब पर जाता तभी आरोपी आ जाता और रिलेशन बनाता। लगभग 8 माह तक यह सिलसिला चलता रहा..
नहाने की बनाई वीडियो
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नूंह जुम्मा मस्जिद के समीप रहने वाले 55 वर्षीय मुकुंड उर्फ पप्पी की उनके पति के साथ दोस्ती थी। करीब 8 महीने पहले जब पति घर पर नहीं था, तो आरोपी घर की दीवार कूदकर अंदर घुस गया। पीड़िता ने बताया कि वह बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। आरोपी ने चुपके से बाथरूम के ऊपर चढ़कर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
8 महीने तक किया रेप
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया। जब महिला का पति घर से चला जाता था, तब आरोपी घर आता और महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया करता था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की भी कई वीडियो रिकॉर्ड कर ली, जो उन्हें भी वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस के मुताबिक करीब 8 महीने से आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा।
नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर बीते सोमवार को दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आरोपी मुकुंड उर्फ पप्पी (55) को नूंह जुम्मा मस्जिद स्थित उसके घर से मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया। इसमें अभी एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।