फेसबुक पर दोस्ती, सूटकेस में लाश… हिमानी के हत्यारे का प्लान!

Himani Murder Case: रोहतक में हिमानी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने आरोपी सचिन को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़े में सचिन ने हिमानी की हत्या की थी।

Himani Murder Case: रोहतक की चर्चित कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर मामले में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में आरोपी को हिमानी के शव को अटैची में बंद करके ले जाते हुए देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए 28 फरवरी को रात करीब 10 बजे हाथ में काले रंग का ट्रॉली बैग लेकर कहीं जा रहा है। वीडियो में वह बेखौफ होकर हिमानी के शव को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह घटना 28 दिसंबर की है, जब आरोपी ने दिन में ही हिमानी की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह शव को अटैची में बंद करके रात के वक्त नरवाल की ओर ले जाते हुए दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें…

Ram Rahim को मिली पैरोल… 2 शिष्याओं से बलात्कार के लिए जेल में बंद हैं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख

चार्जर के तार से घोंटा हिमानी का गला

एसआईटी और रोहतक पुलिस की स्पेशल क्राइम की आठ टीमें हिमानी की हत्या की गुल्थी सुलझाने में जुटी थी। रोहतक के विजयनगर की गली नंबर छह में हिमानी के घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की पुलिस ने फुटेज चेक की तो 24 सेकंड के वीडियो में आरोपित नीले रंग के सूटकेस को 28 फरवरी की रात पैदल ले जाता हुआ दिखाई दिया है।वहीं, हिमानी के मोबाइल फोन को सचिन अपने साथ ले गया था, जिसको पुलिस ने ट्रेस पर लगाया। इसके बाद इनपुट मिलने पर सचिन को मुंडका से दबोच लिया।

सीसीटीवी फुटेज से खुले राज

एसआईटी और रोहतक पुलिस की स्पेशल क्राइम की आठ टीमें हिमानी की हत्या की गुल्थी सुलझाने में जुटी थी। रोहतक के विजयनगर की गली नंबर छह में हिमानी के घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की पुलिस ने फुटेज चेक की तो 24 सेकंड के वीडियो में आरोपित नीले रंग के सूटकेस को 28 फरवरी की रात पैदल ले जाता हुआ दिखाई दिया है।वहीं, हिमानी के मोबाइल फोन को सचिन अपने साथ ले गया था, जिसको पुलिस ने ट्रेस पर लगाया। इसके बाद इनपुट मिलने पर सचिन को मुंडका से दबोच लिया।

यह भी पढ़ें…

पति के दोस्त ने महिला से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल…

इन सब के बीच, हिमानी के परिजनों को हिमानी का शव सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले मृतका की मां सविता ने कहा था कि अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।

बता दें कि शनिवार को हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव बरामद हुआ। सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया। बाद में मृतका की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं।

यह भी पढ़ें…

सीएम सैनी की कैंसर सर्वाइवर से भावनात्मक मुलाकात, कहा ‘सरकार अपने नागरिकों के साथ’

Back to top button