Haryana: लेडी डॉन मैडम, जिसके साथ शादी करेगा गैंगस्टर काला जठेड़ी?
Kala Jathedi Marriage: कोर्ट ने काला जठेड़ी को 12 मार्च को दिल्ली में अपनी शादी की रस्म निभाने के लिए और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश करने के लिए छह घंटे की कस्टडी पैरोल दी है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर संदीप लेडी गैंगस्टर मैडम मिंज उर्फ अनुराधा चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
Gangster Kala Jatheri Marriage: कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला झठेड़ी जल्दी ही शादी करने जा रहा है। गैंगस्टर संदीप को द्वारका कोर्ट ने दो दिन के लिए 6-6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है। वो 12 मार्च को दिल्ली में गैंगस्टर मैडम मिंज के साथ सात फेरे लेगा। फिर अगले दिन यानी 13 मार्च को सोनीपत जाएगा। बता दें काला झठेडी और उसकी गर्लफ्रेंड को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। काला पर 7 लाख रुपये का इनाम था। गैंगस्टर संदीप पर दिल्ली ,हरियाणा ,पंजाब और राजस्थान में कई केस दर्ज हैं। जठेड़ी गांव का रहने वाला संदीप उर्फ काला पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग की कमान संभालता था।
कौन है लेडी डॉन अनुराधा
सीकर फतेहपुर के अलफसर गांव रहनेवाली अनुराधा पढ़ाई में तेज थी। उसने बीसीए जैसी प्रॉफेशनल डिग्री ली थी, लेकिन नॉर्मल जॉब उसका एंबिशन नहीं था। अनुराधा और उसका पूर्व पति फैलिक्स दीपक मिंज ने सीकर में शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में लगवा दिए। अचानक उसका धंधा चौपट हुआ और करोड़ों के कर्ज में डूब गई। लेनदारी खत्म करने के लिए उसने जुर्म का रास्ता चुना। पैसा वापस लौटाने का दबाव बना तो उसने हिस्ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा के जरिए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के सम्पर्क में आ गई और धीरे-धीरे लेडी गैंगस्टर मैडम के नाम से प्रसिद्ध हो गई।
यहां देखे कार्ड की तस्वीर
2021 में यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार होने के बाद आया सुर्खियों में
दिल्ली के चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 30 जुलाई 2021 को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था।
सागर धनखड़ हत्याकांड में गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार सोनू घायल हो गया था। इस पर काला जठेड़ी ने पहलवान सुशील कुमार को धमकी दी थी। जिसके बाद सुशील कुमार को जान का खतरा बताया था।