हेजलवुड और कमिंस ने उड़ा दी भारतीय बल्लेबाजी की धज्जियां, टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड

एडिलेड। भारत की बेहद मजबूत कही जाने वाली बल्लेबाजी आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ढह गई। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के पेसर हेजलवुड और पैट कमिंस के आगे पूरे तरह से घुटने टेक दिए।  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 9 विकेट पर 36 रन ही बना पाई। अंतिम बल्लेबाज मोहम्मद शमी रिटाटर्ड-हर्ट हुए। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है।

इससे पहले टीम इंडिया 42 रन पर ऑलआउट हो चुकी है। भारत का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। भारत का यह टेस्ट में न्यूनतम स्कोर है। 

यह मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज मैच के तीसरे दिन भारत अपनी दूसरी पारी खेल रहा है। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए।

भारत के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई।  भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

पहली पारी के आधार पर भारत को 53 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए दूसरी पारी में मात्र 90 रनों की जरूरत है।

Back to top button