HDFC Bank का बढ़ा मुनाफा…बैंक ने घोषित किया दूसरी तिमाही का रिजल्ट

HDFC Bank FY25 Q2 Results: भारत में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज शनिवार को वित्तवर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किये, जिसमें टैक्स के बाद प्रॉफिट में 5% की बढ़ोतरी रही जो उम्मीद से बेहतर है.

बैंक ने इस अवधि में 16,821 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये थी।

बाजार के अनुमान से बेहतर रहें नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 5.3 फीसदी तेजी के साथ 16,821 करोड़ रुपये रहा। यह बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा। सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 10% की तेजी के साथ 30,113 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 27,385 करोड़ रुपये थी।

एचडीएफसी बैंक के शेयरों का प्रदर्शन
एचडीएफसी बैंक का शेयर शुक्रवार को करीब आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1681.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. करीब 12.82 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाले इस बैंक के शेयर का 52-वीक हाई 1,791.90 रुपए है, जोकि 3 जुलाई को टच किया था. शेयर का भाव पिछले 6 महीने में करीब 13 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. हालांकि, 1 साल की अवधि में शेयर केवर 11 फीसदी ही चढ़ा है.

एसेट्स क्वालिटी में आई गिरावट
हालांकि इस दौरान एसेट्स क्वालिटी में बैंक को थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है. सितंबर तिमाही तक कुल नॉन परफार्मिंग एसेंट्स (NPAs) का अनुपात बढ़कर 1.36 फीसदी हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1.34 फीसदी पर था. इसी तरह नेट NPAs यानी बैड लोन भी बढ़कर 0.41 फीसदी हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.35 फीसदी पर था.

यह भी पढ़ें…

Back to top button