Paris Olympics 2024: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से बड़ी उम्मीद, जर्मनी से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

Paris Olympics 2024: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज पेरिस ओलंपिक में पहली बार एक्शन में होंगे। वहीं, भारतीय मेंस हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

Neeraj Chopra to shine at Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन आज यानी 6 अगस्त को हैं। 11वें दिन भारत के कई खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई रिकॉर्ड रच चुके नीरज चोपड़ा अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचने उतरेंगे। जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए आज वह क्वालिफिकेशन राउंड खेलेंगे। वहीं स्टार पहलवान विनेश फोगाट भी अपनी दावेदारी पेश करती नजर आएंगी। 6 अगस्त पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारत का कैसा होगा कार्यक्रम डालते हैं एक नजर।

पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक्शन में होंगे। वहीं, भारत आज अपने खेलों की शुरुआत टेबल टेनिस से करेगा। टेबल टेनिस मेंस टीम अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में चीन से भिड़ेगी। इसके बाद भाला फेंक के मैच शुरू होंगे, जिसमें क्वालिफिकेशन का दौर चलेगा। कुश्ती में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पर नजर होंगी। वहीं, भारतीय मेंस हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच में सामना जर्मनी से होगा

भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में कुल 3 मेडल ही जीते हैं। निशानेबाज मनु भारत ने भारत को इस बार के ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया था। 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में मनु ने कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता। स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग के 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। अब तक मिले तीनों ही मेडल निशानेबाजी में आए हैं। लक्ष्य सेन बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने से चूक गए है।

Back to top button