Lucknow: HealthCare trust द्वारा पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम

Lucknow: नए साल के स्वागत की तैयारी हर कोई करता है। नव वर्ष के आगमन के लिए लोग काफी उत्साहित होते हैं। उत्साह में धूमधाम से जश्न मनाते हैं और न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन भी बनाते हैं। ऐसे ही रिज़ॉल्यूशन को आत्मसात करके चल रहा है हेल्थ केयर ट्रस्ट जिसका लक्ष्य है लोगो की सेवा करना और खुशियां बाटना। इसी कड़ी में लखनऊ के गोमतीनगर में पौष्टिक आहार किट वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

हम सभी चाहते हैं कि नए साल की शुरुआत खुशियों के साथ हो और इसी को ध्यान में रखते हुए हेल्थ केयर ट्रस्ट ने अपना साल और साथ ही बहुत से गरीब बच्चों का साल हंसी खुशी से शुरू किया। नव वर्ष के अवसर पर हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा रेलवे पार्क, विनीत खंड, गोमती नगर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के साथ पौष्टिक आहार किट वितरण शिवर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे रेलवे पार्क विनीत खंड के पास जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग सैकड़ों बच्चों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें  स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों के पोषण से संबंधित जानकारी साझा की गयी।

कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष सरित सिंह ने बताया कि हेल्थ केयर ट्रस्ट लगातार स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता रहता है उन्होंने बताया कि हर कोई नए साल के जश्न में बड़ी-बड़ी पार्टी और उत्सव का आयोजन करते है पर देश के उन गरीब बच्चों पर किसी का ध्यान नहीं जाता आज हमने नए साल कि शुरुआत पर एक छोटी सी कोशिश कि है जिससे इनके चहरे पर भी मुश्कान आ सके। साथ ही उनके अभिभावकों को विशेषज्ञ डायटीशियन के द्वारा बच्चों के पोषण से संबंधित जानकारी भी दी गई।

इस कार्यक्रम में डायटीशियन कामना द्विवेदी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ डी के चौहान, डॉ अमिरेश मोहन एवं डॉ दिव्या पांडेय, डॉ कामनी सिंह, विनीत शुक्ला और अमित शर्मा मौजूद रहे।

Back to top button