हेल्थ केयर ट्रस्ट के पूरे हुए तीन वर्ष, डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

दिनांक 1 अप्रैल को हेल्थ केयर ट्रस्ट के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तृतीय वर्षगांठ मनायी गयी। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के कई नामचीन डॉक्टरों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

विगत कई वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हेल्थ केयर ट्रस्ट के तीन साल पूरे होने पर ट्रस्ट के प्रेसीडेन्ट सरित सिंह के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी डा० मुकुल मिश्र, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा० सन्त कुमार पाण्डे, सीनियर आहार विशेषज्ञ डा० वरुणा सिंह और हेल्थ केयर ट्रस्ट के प्रेसीडेन्ट सरित सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। हेल्थ केयर ट्रस्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है।

अवार्ड देकर डॉक्टरों को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े लोगों को गिफ्ट और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसमे डायटीशियन कामना द्ववेदी को 2024 का बेस्ट डायटीशियन अवार्ड भी दिया गया। संस्था लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रही और लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। साथ ही फ्री हेल्थ कैम्प के माध्यम से लोगो को अपनी सेवाये भी दे रही है।

इस कार्यक्रम में डा0 दिव्या पान्डे, डा0 डी.के. डा0 चौहान, डा0 अमरेश मोहन, डा0 राजन कुमार शर्मा, अनूप कुमार मिश्रा, साहेब राम चौधरी, नीता सिंह, कृतिका उपध्याय, मुलायम सिहं, रवि कुमार, अमित शर्मा, डा0 नितिन श्रीवास्तव, डा0 स्वाती पांडे, विनय श्रीवास्तव, लव शर्मा और प्रनव कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Back to top button