Elon Musk का दावा…,डॉक्टर से बेहतर ह्यूमन सर्जरी करेगा रोबोट?

Elon Musk News: स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया है कि अगले 5 सालों में ‘रोबोट’ बेस्ट ह्यूमन सर्जन से आगे निकल जाएंगे।

Elon Musk on Robotic Surgery: इस बात को हम सभी जानते हैं रोबोट्स के दरिए मेडिकल फील्ड में कई कामयाबियां हासिल की जा रही है. इस बीच दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने 28 अप्रैल 2025 को कहा कि रोबोट्स में 5 साल के बेस्ट ह्यूमन सर्जन को भी पछाड़ने की काबिलियत है. टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ ने कहा कि उनकी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink), ब्रेन-कंप्यूटर इलेक्ट्रोड इंसर्शन के लिए रोबोट पर निर्भर थी, क्योंकि ये काम इंसान के जरिए हासिल करना नामुमकिन था.

अच्छे ह्यूमन सर्जन होंगे रोबोट- मस्क

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “रोबोट कुछ वर्षों के भीतर अच्छे ह्यूमन सर्जन से आगे निकल जाएंगे और पांच वर्षों के भीतर बेस्ट ह्यूमन सर्जन को पीछे छोड़ देंगे।” उन्होंने कहा, “न्यूरालिंक को ब्रेन-कंप्यूटर इलेक्ट्रोड इंसर्शन के लिए रोबोट का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि यह काम मनुष्य के लिए आवश्यक गति और सटीकता प्राप्त करने के रूप में असंभव था।”

यह पोस्ट मारियो नौफल (Mario Nawfal) की एक दूसरी पोस्ट के जवाब में आया, जिसमें मारियो ने अमेरिका स्थित मेडिकल डिवाइस कंपनी मेडट्रॉनिक के चिकित्सा में रोबोटिक्स की हाल की सफलता पर प्रकाश डाला था।नौफल ने कहा कि मेडट्रॉनिक (Medtronic) ने प्रोस्टेट, किडनी और ब्लैडर को ठीक करने में 137 रियल सर्जरी के साथ अपने ह्यूगो रोबोटिक सिस्टम को सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया है।

सर्जरी के नतीजे डॉक्टरों की अपेक्षा से बेहतर

सर्जरी के नतीजे डॉक्टरों की अपेक्षा से बेहतर थे और 98 प्रतिशत से अधिक की सफलता दर देखी गई। जटिलता दर की बात करें तो यह प्रोस्टेट सर्जरी के लिए 3.7 प्रतिशत, किडनी सर्जरी के लिए 1.9 प्रतिशत और ब्लैडर सर्जरी के लिए 17.9 प्रतिशत रही, जो काफी कम थी।137 सर्जरी में से केवल दो को रेगुलर सर्जरी में वापस जाने की जरूरत पड़ी। इस बीच, मस्क की ‘न्यूरालिंक’ वर्तमान में अपने ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी के क्लीनिकल टेस्टिंग में लगी हुई है। कंपनी का लक्ष्य लकवा या न्यूरोडीजेनेरेटिव मरीजों के लिए ब्रेन को कंट्रोल करने वाला उपकरण बनाना है।

अभी तक केवल तीन लोगों को सफलतापूर्वक ‘न्यूरालिंक ब्रेन इम्प्लांट’ मिला है। इससे पहले मस्क ने 2024 में एक्स पोस्ट में कहा था, “अगर सब ठीक रहा, तो कुछ सालों में ‘न्यूरालिंक ब्रेन इम्प्लांट’ वाले लोग सैकड़ों में होंगे। शायद 5 वर्षों में ऐसे लोगों की संख्या हजारों और 10 वर्षों में लाखों होगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button