Heavy Rain: गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही…18 जिले बाढ़ की चपेट में, 28 की मौत

Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश (heavy rain) ने तबाही मचाई है.तीन दिनों की बारिश से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. निचले इलाकों में हाल इतने बुरे हैं कि जान पर बन आई है. बाढ में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई.

वहीं NDRF राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर कर रहीं है। फिलहाल बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात को जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राज्य के 18 जिले बाढ़ की चपेट
गुजरात के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 8,400 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातकर स्थिति का जायजा लिया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

बांध-नदियां खतरे के निशान से ऊपर
एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य में 140 जलाशय और बांध तथा 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों के अलावा सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल को बचाव और राहत कार्य के लिए बुलाया गया है।

कई ट्रेनें रद्द
पश्चिम रेलवे ने बताया कि बारिश के कारण सड़कें और रेलवे लाइन जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात और रेलगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हुई। मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 10 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं।

इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से गुजरात के सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गीर सोमनाथ, बोटाद, कच्छ और दीव में आज, 29 अगस्त 2024 को बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

गुजरात के 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश होने के कारण गुजरात के 18 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गीरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वहीं, अगले 5 दिन भी हालात सुधरने वाले नहीं हैं.

मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात में अगले 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से 29 अगस्त को गुजरात के 33 जिलों में से 11 जिलों में रेड अलर्ट तो बाकी 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

यह भी पढ़ें…

Back to top button