Kedarnath Dham यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग… नोट कर लें, इस बार बदल जाएंगे ये नियम

Char Dham Yatra Helicopter Fare & Timing: चारधाम यात्रा 2025 को लेकर हर स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा के लिए पंजीकरण जारी हैं। अब तक सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ यात्रा को लेकर किए गए हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग को लेकर है।

केदारनाथ यात्रा के लिए अधिकतर लोग हेली सर्विस पर ही निर्भर होते हैं। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए यूकाडा ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने का इंतजार है।

IRCTC से होगी टिकटों की बुकिंग
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) जल्द ही बुकिंग की तिथि घोषित करेगा। इस बार भी ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलिपैड से पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयरो एयरक्राफ्ट के माध्यम से हेली सेवा संचालित होगी।

10 मई से 20 जून तक, 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे बुकिंग
केवल आईआरसीटीसी हेलीयात्रा वेबसाइट ही केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग ऑफर कर रही है. अभी हेलीकॉप्टर से चार धाम की यात्रा के लिए बुकिंग अभी चालू है. जिसमें फिलहाल 10 मई से लेकर 20 जून तक और 15 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक के लिए आप बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, आईआरसीटीसी के अनुसार, 21 जून से 14 सितंबर तक की यात्रा की बुकिंग की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएगी.

यह भी पढ़ें…

Digital होगा देश का कोना-कोना… 2.18 लाख ग्राम पंचायतों में हाई-स्पीड इंटरनेट देगा भारतनेट

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी
हेलीकाप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार की पोर्टल पर चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें.

हेली सर्विस बुकिंग

  • हेली सेवा बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट (Create IRCTC Account) बनाना होगा.
  • इसके लिए https://www.heliyatra.irctc.co.in/auth) पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं.
  • यहां ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.
  • बता दें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आपकी यूजर आईडी होगी.
  • अपना पासवर्ड सेट करें और फिर लॉग इन करें.
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी डालकर सीटों की उपलब्धता चेक कर लें.
  • अपनी पसंद की डेट और टाइमिंग का स्लॉट चुनें.
  • ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी बुकिंग कंफर्म करें.
  • इसके बाद आप अपनी टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें…

अब नहीं चलेगी ओला-उबर की मनमानी… केंद्र सरकार ने लॉन्च की ‘सहकार टैक्सी’ सेवा

टिकट दर
केदारनाथ हेली सेवा का किराया इस बार 6 ​हजार से 8 हजार तक आने जाने का प्रस्तावित है। जो कि पिछली बार से 300 रूपए तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस पर आखिरी फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। यह ध्यान रहे कि हेलीकॉप्टर टिकटों की कीमत बुकिंग की तारीख के आधार पर भिन्न होती है. टिकट की बुकिंग जितनी करीब होगी, कीमत उतनी अधिक होगी. यह बिल्कुल रेलवे और हवाई जहाज के टिकट बुक करने जैसा है, टिकट की दरें एक गतिशील प्रणाली के तहत निर्धारित की जाती हैं।

टिकटों के लिए नया नियम

  • यूकाडा ने टिकटों को रद्द करने व किराया वापस करने के लिए नीति बनाई है।
  • उड़ान समय से 24 घंटे पहले टिकट रद्द करता है तो हेली कंपनी किराया वापस नहीं करेगी।
  • 48 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर किराये का 25 प्रतिशत ही वापस मिलेगा।
  • टिकट रद्द एवं किराया वापस नीति के अनुसार यात्रा तिथि से पांच दिन पहले टिकट रद्द करने पर 50 प्रतिशत किराया वापस होगा।
  • पांच से अधिक दिन पहले टिकट रद्द करने पर किराया राशि का 75 प्रतिशत वापस मिलेगा।
  • इसके अलावा खराब मौसम या तकनीकी कारणों के चलते उड़ान रद्द होने पर हेली कंपनी यात्रियों को पूरा किराया वापस करेगी।

यह भी पढ़ें…

‘विकसित भारत’ सपने को साकार करने की कुंजी है ‘इनोवेशन’ : केंद्रीय मंत्री

Back to top button