Hudson River में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन बच्चों समेत पांच पर्यटकों और पायलट की मौत

Helicopter Crash: पर्यटकों के एक परिवार को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क में हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। प्लेन में सवार पांच सदस्यों वाला परिवार स्पेन से था जबकि छठा व्यक्ति पायलट था।

यह दुखद दुर्घटना उस समय घटित हुई जब पर्यटकों को ले जा रहा ‘बेल 206’ हेलीकॉप्टर नियंत्रण खो बैठा और नदी में गिर गया।

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने घटना क्रम की पुष्टि करते हुए कहा, “हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब 3 बजे स्काईपोर्ट शहर से उड़ान भरी और मैनहट्टन तटरेखा से होते हुए जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज की तरफ दक्षिण की ओर चला गया।” उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान मैनहट्टन हेलीपोर्ट की ओर मुड़ गया और नियंत्रण खोकर होबोकेन घाट के पास हडसन नदी में गिर गया। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिए गए।

यह भी पढ़ें…

US की डेल्टा को पछाड़ IndiGo बनी दुनिया की सबसे Valuable Airline

टिश ने कहा, “दुर्भाग्यवश, चार पीड़ितों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, दो अन्य को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां, दुख की बात है कि दोनों ने दम तोड़ दिया।”

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने ‘बेल 206’ मॉडल के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों में ‘बेल 206’ सीरीज के हेलीकॉप्टर – जिसमें बेल ‘206एल’ भी शामिल है – संयुक्त राज्य अमेरिका में 82 घातक दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

भारत और यूके के बीच FTA Deal पर बातचीत जारी… सप्लाई चेन को मजबूत करने पर जोर

हादसे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हडसन नदी में भयानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना। ऐसा लग रहा है कि छह लोग – पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे, अब हमारे बीच नहीं हैं। दुर्घटना का फुटेज भयावह है। भगवान पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को संतावना दे। परिवहन सचिव सीन डफी और उनके प्रतिभाशाली कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं। वास्तव में क्या हुआ और कैसे हुआ, इसके बारे में जल्द बताया जाएगा।”

दुर्घटना के बाद संघीय और स्थानीय एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी। अधिकारी इस घातक दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

Kathmandu की हवा हुई खराब… AQI 275 के पार, मनीषा कोइराला ने जताई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button