Apple Event 2024: ग्लोबली लॉन्च को तैयार iPhone16 सीरीज, जाने फीचर्स और कीमत…
Apple Event 2024: आज 9 सितंबर को Apple अपनी नई iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले जानिए iPhone 16 सीरीज के स्पेक्स और कीमत को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में।
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple कंपनी आज यानी 9 सितंबर को अपना नया iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 से शुरू होगा। आईफोन 16 का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 से शुरू होगा। हालांकि Apple ने अभी तक किसी डिटेल की जानकारी नहीं दी है। इस इवेंट को आर एपल की वेबसाइट और Apple टीवी ऐप पर लाइव देख सकते हैं। अफवाह है कि iPhone 16 चार मॉडल में आएगा जिसमें iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max शामिल हैं। आइए डिटेल में जानते हैं लॉन्च से पहले सामने आई iPhone 16 सीरीज डिटेल्स के बारे में।
लीक हुई जानकारी आई सामने
लाइन-अप के डिज़ाइन से शुरुआत करें। उम्मीद है कि iPhone 16 सीरीज में न्यू वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलेगा। अभी तक iPhone 15 में Diagonal Arrangement दिखता था। वहीं iPhone 16 Pro मॉडल पिछले वाले की तरह ही समान ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। iPhone 16 सीरीज के सफेद, काला, नीला, हरा और गुलाबी जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।
iPhone 16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
अपनी नई सीरीज में एप्पल बड़ी डिस्प्ले अपने यूजर्स को ऑफर कर सकता है। अफवाह है कि iPhone 16 Pro की स्क्रीन का साइज 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.3 इंच कर दिया जाएगा। इस बीच, iPhone 16 Pro Max 6.7 इंच से 6.9 इंच तक बढ़ सकता है।
कितनी होगी कीमत
जानकारी के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज में (Apple Event 2024) चार मॉडल्स हैं. iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. बता दें, iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर हो सकती है. इसका मतलब है कि फोन की कीमत भारत में करीब 66,300 रुपये हो सकती है. वही, iPhone 16 Plus की कीमत 74,600 रुपये हो सकती है.
प्रो मॉडल की बात करें तो iPhone 16 Pro की कीमत भारत में करीब 91,200 रुपये तक हो सकती है. वहीं, टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की का प्राइज 99,500 रुपये हो सकती है।