Bikaner में मिली 15 करोड़ की हेरोइन… BSF इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना पर हुई कार्रवाई

BSF Intelligence Wing Search Operation: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की इंटेलिजेंस ब्रांच की ओर से मिली सूचना के आधार पर बीकानेर सेक्टर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में 12 केएनडी ग्राम स्थित चक्र 3 केएनएम क्षेत्र से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बीएसएफ की इंटेलिजेंस शाखा को इस इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद, डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर, विदुर भारद्वाज के मार्गदर्शन में महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, और दीपक कुमार की टीम ने एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पीले रंग के पैकेट में हेरोइन की खेप बरामद हुई।

यह भी पढ़ें…

टैंकर में टक्कर के बाद कई गाड़ियों में लगी आग, चालक की जलकर मौत

ऑपरेशन के दौरान, 140वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट प्रभाकर सिंह और कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार की टीम ने पुलिस चौकी रावल मंडी के सहयोग से पूरे क्षेत्र में गहन सर्च अभियान चलाया, जिसमें यह महत्वपूर्ण सफलता मिली।

बीएसएफ की यह कार्रवाई 2025 में हथियारों और नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे पहले, फरवरी 2025 में बीएसएफ ने एक व्यक्ति जरनैल सिंह को कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था, जबकि अप्रैल 2024 में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था।

यह भी पढ़ें…

Jaipur के गोदाम में भीषण आग… मौके पर दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद

जुलाई 2024 में इसी इलाके से दो किलोग्राम हेरोइन, एक मोटरसाइकिल, और तस्कर हरदीप को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि कुख्यात तस्कर चरणजीत उर्फ चन्नी भागने में सफल रहा था।

2 अक्टूबर 2024 को सीमा चौकी दीपवाला और अश्विनी इलाके में 2.2 किलोग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया था। इसी तरह, अक्टूबर में पबनी सीमा चौकी से 2.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

यह भी पढ़ें…

Kota में MBBS छात्र ने की खुदकुशी… सुसाइड नोट में माता- पिता से मांगी माफी

Back to top button