24 अप्रैल से होंगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा, डेटशीट जारी

लखनऊ/प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज बुधवार को परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी।

हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि इंटर में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां यानी कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

हाईस्कूल व इंटर दोनों परीक्षाओं में 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां (कुल 56,03,813 परीक्षार्थी) पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष (2020) की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 (कुल 56,10,819) परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करते समय डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, ‘परीक्षा तिथियों का ऐलान समय से कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग व उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हों।’

Back to top button