Earthquake In Himachal: भूकंप के झटको से हिली हिमाचल की धरती, जानमाल का नुकसान नहीं

Earthquake In Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके लगे हैं। लगभग सुबह 9:53 पर भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 थी।

Himachal Pradesh Earthquake News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके दर्ज किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह करीब 9:53 बजे आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई है और इसका केंद्र जमीन के भीतर पांच किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें हिमाचल भूकंप (Earthquake In Himachal) की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं।

Earthquake In Himachal: भूकंप के झटको से हिली हिमाचल की धरती, जानमाल का नुकसान नहीं
Image Credit-Social Media

आईएमडी के अनुसार…

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को आये भूकंप की पुष्टि की है। आईएमडी ने बताया कि 9 अगस्त सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर मंडी जिले में धरती हिलने की घटना सामने आई। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर गहरा था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 3.3 मापी गई।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बिजली गिरने और बाढ़ के बीच तीसरी बार भूकंप आया है। मंडी की घटना से 31 जुलाई  2024 और उसके बाद दो अगस्त को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में दो बार लोग भूकंप के झटके महसूस कर चुके हैं। लाहौल स्पीति में बीते शुक्रवार 2 अगस्त को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर भूकंप महसूस किए थे। उस दिन रिक्टर स्केल पर 3.2 भूकंप की तीव्रता मापी गई थी।

 

Back to top button